कांग्रेस ने आज केन्द्र सरकार से पूर्व सैनिकों के लिए वन रैंक, वन पेंशन योजना को तत्काल लागू करने की मांग की। पूर्व सैनिक इस नीति को लागू करने में विलंब को लेकर विरोध जता रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता पी एल पुनिया ने वन रैंक, वन पेंशन योजना लागू करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा का उल्लेख करते हुए जानना चाहा कि आखिर यह कब होगा।

पुनिया ने कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि वह वन रैंक, वन पेंशन लागू करेंगे। लेकिन अब क्या हुआ। रेडियो पर अपने मन की बात कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि वह इसे करेंगे। इसे कीजिये, लेकिन कब।’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘उन्हें यह बताना चाहिए कि क्या यह भी महज घोषणा मात्र रह जायेगा। पूर्व सैनिक अपने आप को आज ठगा महससू कर रहे हैं। संप्रग सरकार के निर्णय को लागू किया जाना चाहिए और हम पूर्व सैनिकों के आंदोलन को पूरा समर्थन करते हैं। हम उनके संघर्ष में भागीदार हैं।’’

गौरतलब है कि वन रैंक, वन पेंशन नीति को लागू करने में देरी से क्षुब्ध पूर्व सैनिकों ने कल राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया और इसे तत्काल लागू करने की मांग की थी।