Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच मंथन जारी है, तो दूसरी ओर चुनाव की तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त अपनी टीम के साथ बिहार के दौरे पर हैं। इसके बीच कांग्रेस पार्टी ने बिहार चुनाव के लिए अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और अधीर रंजन चौधरी जैसे वरिष्ठ नेताओं को बिहार चुनाव के अहम पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किया है।

बिहार चुनाव में तैयारियों को पुख्ता करने के लिए, कांग्रेस ने दो पूर्व सीएम और एक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को जिम्मेदारी दी है। ये तीनों ही कांग्रेस के आज के वक्त में सबसे वरिष्ठ नेताओं की लिस्ट में आते हैं। इसके चलते ही पार्टी ने बिहार के चुनाव में इन्हें जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा पार्टी ने जिला स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए अहम कदम उठाया है।

आज की बड़ी खबरें

41 जिला पर्यवेक्षकों की भी हुई नियुक्ति

दिग्गजों को अहम जिम्मेदारी देने के साथ ही पार्टी ने 41 जिला चुनाव पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की है। कांग्रेस ने 41 जिला चुनाव पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की है। इन 41 जिला पर्यवेक्षकों में अविनाश पांडे, भक्त चरण दास, अजय राय, अनील चौधरी, बीवी श्रीनिवास, विक्रांत भूरिया, इरफान अंसारी, रोहित चौधरी और अनील चोपड़ा सहित अन्य नेता शामिल हैं।

कांग्रेस ने पंजाब की तरनतारन सीट से बुर्ज को दिया टिकट, आप-बीजेपी ने किसे बनाया उम्मीदवार?

इसके अलावा कांग्रेस ने श्रीनिवास बी.वी., तनुज पुनिया, विक्रांत भूरिया और अभिषेक दत्त जैसे कई युवा नेताओं को भी जिला चुनाव पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें कि ये जिला पर्यवेक्षक अपने-अपने निर्धारित जिलों में चुनावी गतिविधियों की निगरानी करेंगे। स्थानीय उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे और पार्टी आलाकमान को जमीनी हकीकत से अवगत कराएंगे।

अभी तय होनी है सीट शेयरिंग

बता दें कि बिहार में कांग्रेस विपक्षी महागठबंधन का हिस्सा है, इसमें आरजेडी, सीपीआई-एमएल और मुकेश सहनी की पार्टी भी शामिल है। हालांकि, अभी तक इंडिया महागठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है। इस पर मंथन का दौर चल रहा है। गठबंधन के नेताओं का कहना है कि जल्द ही इसको लेकर आधिकारिक ऐलान किया जाएगा।