तमिलनाडु में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में कांग्रेस अब सीट शेयरिंग पर चर्चा शुरू कर चुकी है। डीएमके के साथ उसकी बात चल रही है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने अंदर ही अंदर 40 सीटों को अपना आइडियल टारगेट रखा है। यानी कांग्रेस 40 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। इसे अगली विधानसभा में अपनी अहमियत दिखाने के लिए एक जरूरी नंबर के तौर पर देखा है।

32 सीटें देने को तैयार DMK

हालांकि कहा जा रहा है कि DMK 32 सीटें देने को तैयार है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस अब 38 सीटें मांग रही है। सूत्रों ने बताया कि तमिलनाडु कांग्रेस लीडरशिप भी विजय की TVK के साथ संभावित गठबंधन के लिए राहुल गांधी को मनाने की कोशिश कर रही है।

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने सोमवार को फिर कहा कि पार्टी सिर्फ़ गठबंधन की सीटें नहीं चाहती, बल्कि अगर गठबंधन जीतता है तो सरकार में हिस्सा भी चाहती है। यह पार्टी वर्कर्स के दबाव और चुनावों से पहले स्ट्रेटेजिक बदलाव को दिखाता है। पावर शेयरिंग पर मणिकम टैगोर की टिप्पणी TVK के आउटरीच के बाद आई है,। एक्टर-पॉलिटिशियन विजय की पार्टी TVK ने कांग्रेस को नेचुरल सहयोगी बताया। इसके बाद ही तमिलनाडु में बदलते पॉलिटिकल डायनामिक्स के बारे में अटकलें लगने लगीं।

चुनाव लड़ने जा रहे मशहूर अभिनेता और नेता के सिर पर आई मुसीबत, इस मामले में आ गया सीबीआई का बुलावा

टीवीके ने क्या कहा?

टीवीके प्रवक्ता फेलिक्स गेराल्ड ने कहा कि विजय और राहुल गांधी दोस्त हैं। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना ज़्यादा है। हालांकि उन्होंने आगाह किया कि तमिलनाडु कांग्रेस लीडरशिप के अंदरूनी हितों की वजह से बातचीत में देरी हो सकती है।

वहीं टीवीके नेता निर्मल कुमार ने कहा कि गठबंधन के फैसले पार्टी चीफ विजय से सलाह मशविरा करने के बाद ही लिए जाएंगे। उन्होंने कहा, “हमारे नेता अलायंस से जुड़े ग्रुप्स से सलाह-मशविरा करेंगे और उन्हें अनाउंस करेंगे। वहां से एक्शन लिए जाएंगे। चुनाव में अभी भी कई दिन, करीब दो महीने बाकी हैं।” (पढ़ें कैसे हुआ था हादसा: TVK प्रमुख विजय की रैली में भगदड़)