ट्विटर पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के फॉलोअर्स की संख्या नहीं बढ़ने को लेकर कांग्रेस ने इसके लिए बाहरी ताकतों को जिम्मेदार ठहराया है। बता दें कि सोमवार को कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या बाहरी प्रभाव से रुक गई थी। एक ट्वीट में कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि अब यह दो करोड़ तक पहुंच गई है।

दरअसल पिछले साल अगस्त 2021 में दिल्ली में हुए रेप केस मामले को लेकर राहुल गांधी ने रेप पीड़िता के परिवार वालों की संग अपनी एक फोटो ट्विटर पर शेयर कर दी थी। इसको लेकर भाजपा की तरफ से पहचान उजागर करने को लेकर खूब हंगामा किया गया था। इसके बाद ट्विटर ने कार्रवाई करते हुए राहुल गांधी का अकाउंट 8 दिनों के लिए लॉक कर दिया था।

बाद में राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या नहीं बढ़ रही थी। जिसके बाद उन्होंने ट्विटर इंडिया के सीईओ पराग अग्रवाल को एक पत्र लिखकर शिकायत की थी। उन्होंने 27 दिंसबर को इसका विरोध करते हुए बताया था कि उनके नए फॉलोअर्स की संख्या शून्य पहुंच गई है। वहीं पहले हर महीने 2.3 लाख फॉलोअर्स जुड़ते थे।

राहुल गांधी ने ट्विटर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, ये सब राजनीतिक दवाब के चलते किया जा रहा है। हालांकि अब कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि राहुल गांधी की ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या में फिर से तेजी देखी गई है। अब बढ़कर 20 मिलियन पहुंच गया है।

इसको लेकर कांग्रेस ने एक ट्वीट में जानकारी दी कि राहुल गांधी के ट्विटर फॉलोअर्स ने 20 मिलियन का आंकड़ा छू लिया है। ट्विटर के सीईओ को लिखे गये पत्र के बाद फॉलोअर्स की संख्या में फिर से वृद्धि हुई है। ऐसे में साबित होता है कि राहुल गांधी के फॉलोअर्स की संख्या पर रोक ट्विटर पर बाहरी ताकतों का हाथ है। कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रमुख रोहन गुप्ता ने कहा कि हमें उम्मीद है कि ट्विटर सरकार के दबाव में काम नहीं करेगा।