Waqf Bill: केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया वक्फ संशोधन विधेयक पहले लोकसभा और फिर बीती रात लंबी चर्चा के बाद राज्यसभा से भी पास हो गया है। इस बिल का सभी विपक्षी दलों ने आक्रामक विरोध किया है। वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने ऐलान किया है कि वह इस बिल को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। काग्रेस पार्टी ने कहा कि वह इस बिल की वैधानिकता को सुप्रीम कोर्टम चुनौती देगी।

दरअसल, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस के सुप्रीम कोर्ट जाने को लेकर बड़ा ऐलान किया है। बता दें कि वक्फ बिल के मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस ने इस बिल पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। इसके चलते एक बार फिर वक्फ के मुद्दे पर सियासी पारा चढ़ सकता है।

आज की बड़ी खबरें…

जयराम रमेश ने किया CAA का जिक्र

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि CAA, 2019 को लेकर INC की चुनौती पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। RTI अधिनियम, 2005 में 2019 के संशोधनों को लेकर INC की चुनौती पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। चुनाव संचालन नियम (2024) में संशोधनों की वैधता को लेकर INC की चुनौती पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है।

यशवंत वर्मा कैश कांड के चलते क्या NJAC की होगी वापसी? केंद्र सरकार ने संसद में दिया जवाब

सुप्रीम कोर्ट जाएगाी कांग्रेस

जयराम रमेश ने कहा कि पूजा स्थल अधिनियम, 1991 की मूल भावना को बनाए रखने के लिए INC के हस्तक्षेप पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। INC बहुत जल्द ही वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 की संवैधानिकता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी। हमें पूरा विश्वास है और हम भारत के संविधान में निहित सिद्धांतों, प्रावधानों और प्रथाओं पर मोदी सरकार के सभी हमलों का विरोध करना जारी रखेंगे।

वक्फ बिल को लेकर क्या है बसपा का रुख? मायावती ने मुस्लिम समाज के हितों को लेकर क्या-क्या कहा

स्टालिन ने भी किया था सुप्रीम कोर्ट का ऐलान

गौरतलब है कि वक्फ विधेयक को लेकर तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने अदालत का दरवाजा खटखटाने का एलान किया था। उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी इस विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाएगी। लोकसभा से विधेयक पारित होने के विरोध में स्टालिन विधानसभा में काली पट्टी बांधकर पहुंचे थे।

इस दौरान उन्होंने कहा था कि भारत में बड़ी संख्या में विपक्षी दलों के विरोध के बावजूद कुछ सहयोगियों के इशारे पर रात दो बजे संशोधन को अपनाना संविधान की संरचना पर हमला है।