केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना के खम्मम में बीजेपी की ‘रायथु गोसा-बीजेपी भरोसा’ रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राज्य में सत्तारूढ़ बीआरएस पर जमकर निशाना साधा। इसके अलावा उनके निशाने पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस रही। अमित शाह ने कहा कि इस बार तेलंगाना में बीजेपी का मुख्यमंत्री बनेगा।

ओवैसी के हाथ में KCR की कार का स्टीयरिंग: अमित शाह

अमित शाह ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर निशाना साधते हुए कहा, “आज मैं केसीआर को कहने आया हूं कि तेलंगाना मुक्ति संग्राम में तेलंगाना के युवाओं ने अपनी जान दे दी। रजाकारों के साथ बैठने के लिए जान नहीं दी थी। 8-9 वर्षों से ओवैसी के साथ बैठकर केसीआर ने तेलंगाना के मुक्ति संग्राम के शहीदों के स्वप्न को चूर-चूर कर दिया। ओवैसी के हाथ में KCR की कार का स्टीयरिंग है।”

कांग्रेस पर अमित शाह ने साधा निशाना

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, “कांग्रेस पार्टी 4G पार्टी है- जवाहर लाल, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और अब राहुल गांधी।केसीआर की पार्टी 2G पार्टी है- केसीआर और अब केटीआर। ओवैसी की पार्टी 3G पार्टी है, तीन जेनेरेशन से ये भी चल रही है। इस बार यहां न 4G आएगी, न 3G आएगी और न ही 2G आएगी, इस बार यहां भाजपा आएगी।”

केसीआर सरकार पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने आगे कहा, “केसीआर ने गरीबों को घर देने का वादा किया। उन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों से कई वादे किये। हालांकि वह पिछले नौ वर्षों में कोई भी वादा पूरा नहीं कर पाए।”

खड़गे साहब झूठ मत बोलो: अमित शाह

अमित शाह ने आगे कहा कि अभी हाल ही में कांग्रेस के अध्यक्ष तेलंगाना आए थे, उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद भाजपा और केसीआर इकट्ठा हो जाएंगे। उन्होंने आगे कहा, “खड़गे साहब क्यों झूठ बोलते हो, आपको भी मालूम है केसीआर के साथ ओवैसी बैठे हैं। मैं आपको बताने आया हूं कि भाजपा, केसीआर और ओवैसी के साथ कभी नहीं जाएगी। हम मजलिस वालों के साथ एक मंच पर भी नहीं बैठ सकते, सत्ता की बात छोड़ दीजिए खड़गे जी।”