Iran Israel War News: इजरायल-ईरान युद्ध में अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर बम बरसा दिए तो पूरे मिडिल ईस्ट में तनाव फैल गया। भारत में इसको लेकर विपक्षी दल अमेरिका की आलोचना कर रहे हैं और ईरान को मित्र राष्ट्र बता रहे हैं। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भी कहा है कि भारत को ईरान के साथ खड़ा होना चाहिए क्योंकि वो हमारा पुराना मित्र है। इमरान मसूद ने कहा कि ईरान के साथ भारत के सांस्कृति रिश्ते हैं।

कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी पहले ही भारत सरकार से ईरान का समर्थन करने की मांग कर चुकी हैं। उन्होंने इस मुद्दे पर एक अंग्रेजी अखबार में लेख के जरिए भारत सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाए थे। वहीं इमरान मसूद ने कहा कि ईरान ने भारत का हमेशा साथ दिया था।

Iran-Israel War LIVE | Breaking News Today LIVE

ईरान हमारा दोस्त- इमरान मसूद

दरअसल, यूपी की सहारनपुर सीट से कांग्रेस के लोकसभा सांसद इमरान मसूद ने ANI से बातचीत में कहा, “हमें ईरान के साथ खड़ा होना चाहिए। ईरान हमारा पुराना दोस्त है। हमारे उनके साथ व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंध हैं…इसलिए हमें ईरान के साथ मजबूती से खड़ा होना चाहिए। ईरान ने हमेशा हर तरह से हमारा साथ दिया है। इसलिए हमें इस मुश्किल समय में ईरान के साथ खड़ा दिखना चाहिए।

ईरान पर अमेरिका के हमले का भारत और दुनिया के बाकी देशों पर क्या असर होगा?

इमरान मसूद ने कहा, “ईरान ने हमला नहीं किया। हमला ईरान पर ही हुआ है। ईरान ने कहा कि उसके सभी परमाणु कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की निगरानी में हैं और आप आकर उनका निरीक्षण कर सकते हैं। इसके बावजूद उस पर हमला किया जा रहा है तो यह पूरी तरह से ‘दादागिरी’ है। सभी को इस ‘दादागिरी’ के खिलाफ एकजुट होना चाहिए और जवाब देना चाहिए।”

ईरान पर आक्रामक ट्रंप की वजह से US और उसके सहयोगियों पर क्या असर पड़ेगा?

अमेरिका का हमला उग्रता को बढ़ावा

इससे पहले चंडीगढ़ से कांग्रेस के लोकसभा सांसद और पार्टी के विदेश मामलों के विभाग के महासचिव मनीष तिवारी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा था कि यह हमला स्पष्ट रूप से उग्रता बढ़ाने वाला है और इससे मध्य-पूर्व में गतिशीलता और भी उलझ जाएगी। यह स्पष्ट नहीं है कि यह हमला अमेरिकी युद्ध शक्ति संकल्पों का उल्लंघन है या नहीं, जिसके तहत युद्ध की घोषणा करने का अधिकार अमेरिकी कांग्रेस के पास है।

गौरतलब है कि अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर अपने बी-2 बॉम्बर्स एयरक्राफ्ट के जरिए बम बरसाए हैं और दावा किया है कि ईरान का परमाणु प्रोजेक्ट पूरी तरह से नेस्तानाबूद हो गया है।

‘ईरान को अपना बचाव करने का हक…’, अमेरिकी हमले को लेकर आया पाकिस्तान का बयान

क्या हैं B-2 स्टील्थ बॉम्बर्स? जिससे अमेरिका ने ईरान की न्यूक्लियर साइट्स को बनाया निशाना