मध्य प्रदेश के राजगढ़ में दो पक्षों में जमीनी विवाद के चलते हिंसक झड़प का मामला सामने आया है। बता दें कि यह घटना राजगढ़ शहर से 15 किमी दूर करेड़ी गांव की है। जहां बुधवार को दो समुदाय के बीच पहले जमकर पथराव हुआ और फिर इस हिंसा में कई गाड़ियों तोड़ा गया। खबर के मुताबिक कई घरों में आग भी लगाई गई।

हिंसा की खबरों पर राजगढ़ के एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया, “करेड़ी गांव में दो पक्षों के बीच में विवाद हुआ जिससे दोनों पक्षों को चोटें आईं हैं। घायल अवस्था में लोगों को अस्पताल भेजा गया। मौके पर मौजूद लोगों ने एक दुकान और 2-3 मोटरसाइकिलों में आग लगा दी। हालांकि अभी स्थिति नियंत्रण में है। वहीं अस्पताल में भर्ती लोगों की हालत सामान्य है।”

बता दें कि हिंसा के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। जानकारी के मुताबिक करेड़ी गांव में रहने वाले आल्लावेली और पूर्व सरपंच मोहन वर्मा के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।

राजस्थान में हिंसा: हिंसा की खबरें राजस्थान के हनुमानगढ़ से भी सामने आई हैं। बता दें कि हनुमानगढ़ जिले के नोहर में विश्व हिंदू परिषद के नेता सतवीर सहारण को कुछ युवकों ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्हें घायल अवस्था में बीकानेर रेफर कर दिया गया है। आरोप के मुताबिक नोहर में एक महिला ने सतवीर से शिकायत की थी कि कुछ युवक मंदिर के सामने बैठकर अक्सर छेड़छाड़ करते है। जिसपर सतवीर ने युवकों को रोकने के लिए मंदिर पहुंचे थे।

तभी युवकों और वीएचपी नेता के बीच झड़प शुरू हो गई। इस दौरान युवकों ने लोहे की रॉड से सतवीर के सिर में हमला बोल दिया। हमले को लेकर बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं नोहर रावतसर मार्ग पर जाम लगा दिया। घटना की सूचना पर हनुमानगढ़ से जिला कलेक्टर व एसपी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश की।

नोहर शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश जांगीर ने बताया, “सावा रोड पर खाली प्लॉट में कुछ लड़कों के बैठे रहने पर दूसरे पक्ष ने एतराज जताया जिसके बाद दोनों पक्षों में मामूली मारपीट हुई। अभी स्थिति नियंत्रण में है। जो भी असामाजिक तत्व हैं उनको गिरफ़्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।”

यूपी में मस्जिद के सामने हंगामा: मुरादाबाद के मुगलपुरा थाना क्षेत्र के जीलाल स्ट्रीट में हिंदू-मुस्लिम की आबादी रहती है। यहां पर छत्तेवाली मस्जिद में हर रोज मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा करने के लिए आते हैं। आरोप है कि मस्जिद के बगल वाली के अंदर बुधवार की शाम करीब आठ बजे तंबाकू वालान निवासी साकिब और रचित गोस्वामी के बीच स्कूटी खड़ी करने को लेकर कहासुनी हो गई।

गोस्वामी का आरोप है कि कहासुनी के दौरान साकिब ने कुछ लोगों को फोन करके बुला लिया और मारपीट हुई। सूचना पाकर पुलिस आई तो दोनों पक्षों को समझा बुझाकर वहां से हटा दिया। वहीं गली में रहने वाले लोगों का आरोप है कि भीड़ में आए लोगों ने धार्मिक नारे लगाए और मारपीट की धमकी दी।