एक तरफ दुनियाभर में कोरोना की वजह से लोगों की जिंदगी सड़कों पर आ गई, रोटी के लाले पड़ गए। डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों की जानें चली गईं और करोड़ों लोग बेरोजगार होकर गरीबी की दुश्वारी झेलने को विवश हो रहे हैं, तो दूसरी तरफ दुनिया में 2,200 से अधिक अरबपतियों ने 2020 में सामूहिक रूप से $ 1.9 ट्रिलियन धन की कमाई कर ली। अरबपतियों ने करीब दो खरब डॉलर की कमाई कर ली।

फोर्ब्स के मुताबिक एक साल पहले आई महामारी के बीच अरबपतियों की किस्मत और चमकती रही। टेस्ला इंक के सह-संस्थापक एलन मस्क (Elon Musk) दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए। 49 वर्षीय उद्यमी की कुल संपत्ति 7.2 बिलियन डॉलर से बढ़कर 127.9 बिलियन डॉलर हो गई, जो टेस्ला के शेयर की कीमत में एक और उछाल है। मस्क ने इस साल अपने नेट वर्थ में 100.3 बिलियन डॉलर जोड़े हैं।

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस के लिए यह दूसरा सबसे अच्छा साल रहा। बेजोस ने अपनी 182 बिलियन डॉलर की संपत्ति में 2020 में 67.5 बिलियन डॉलर की वृद्धि की है।

कोरोना काल में कमाई करने वालों में फेसबुक के संस्थापक जुकरबर्ग का भी नाम है। उन्होंने 54.7 अरब डॉलर से बढ़कर 95.5 अरब डॉलर संपत्ति के मालिक हो गए हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में करीब 2.7 करोड़ लोग बेहद गरीबी की हालत में हैं और भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं। इसके विपरीत दुनिया में दो हजार से अधिक ऐसे लोग हैं, जिनकी संपत्ति आठ अरब डॉलर से अधिक है।