तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया है। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम आज से 19 रुपये कम हो गए हैं। दिल्ली में आज से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1,745.50 रुपये मिलने वाला है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने चुनाव के बीच में ये फैसला लेकर कमर्शियल सिलेंडर उपयोग करने वाले लोगों को राहत मिली है। 

देश में हो रहे लोकसभा चुनाव के बीच तेल कंपनियों ने लोगों को राहत दी है। जिससे कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 19 रुपये कम कर दिए गए हैं। आज से यानी 1 मई 2024 से कमर्शियल गैस सिलेंडर राजधानी दिल्ली में 1745.50 रुपये के मिलेंगे। जबकि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 1698.50 की दर से एलपीजी गैस सिलेंडर मिलेगा। वहीं कोलकाता में 1859 तो चेन्नई में 1911 रूपये की दर से मिलेगा।

अप्रैल में भी हुई थी गैस के दामों में कटौती

इससे पहले नए वित्तीय वर्ष में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम अप्रैल महीनें में कह हुए थे। 1 अप्रैल को तेल कंपनियों ने 19 किलों वाले यूजर्स को राहत देते हुए सिलेंडर के मुल्य में 30.50 रुपये की कटौती की थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कमर्शियल गैस सिलेंडर होटल, रेस्टोरेंट समेत कई और जगहों पर उपयोग किया जाता है। आम घरों में 19 किलो वाले सिलेंडर की जगह 14.2 किलों वाले सिलेंडर प्रयोग होते हैं। जिसके दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

घरेलू सिलेंडर के दाम में नहीं है कोई बदलाव

वहीं सामान्य या घरेलू सिलेंडर की बात करें तो उसके दाम अभी भी स्थिर बने हुए हैं। घरेलू सिलेंडर के दाम में कटौती पिछली बार महिला दिवस के मौके पर 14 रूपये की हुई थी। उसके बाद से घरेली सिलेंडर के मुल्य में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अभी घरेलू सिलेंडर का वर्तमान मुल्य 803 रूपये है। वहीं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाला सिलेंडर 603 रुपये का मिल रहा है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी को एक साल के भीतर 12 सिलेंडर मिलते हैं। जिसका वो लाभ ले सकता है।