वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल 22 सितंबर को ट्रेड डील पर आगे की बातचीत के लिए अमेरिका जाएगा। वाणिज्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल की इस यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच पारस्परिक रूप से ट्रेड डील पर चर्चा को आगे बढ़ाना है। पीयूष गोयल न्यूयॉर्क जाएंगे और उनके साथ मंत्रालय में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल और अन्य अधिकारी भी होंगे।
अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय के अधिकारियों का एक दल 16 सितंबर, 2025 को भारत आया था। इस दौरान व्यापार समझौते के विभिन्न पहलुओं पर सकारात्मक चर्चा हुई थी और इस संबंध में प्रयासों को तेज करने का निर्णय लिया गया था।
वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, ”इन चर्चाओं के क्रम में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल 22 सितंबर 2025 को अमेरिका के दौरे पर जा रहा है।”
ट्रंप ने 4 बार किया फोन, पीएम मोदी ने नहीं की बात; जर्मन अखबार का बड़ा दावा
H-1B वीजा को लेकर अमेरिका सख्त
पीयूष गोयल के अमेरिका के दौरे पर जाने की जानकारी ऐसे दिन सामने आई है, जब अमेरिका ने H-1B वीजा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। फैसला यह है कि H1-B वीजा के तहत विदेशी कर्मचारियों को नौकरी पर रखने वाली कंपनियों को हर कर्मचारी के लिए 1 लाख डॉलर (88 लाख रुपये) का भुगतान अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप सरकार को करना होगा। राष्ट्रपति ट्रंप ने इससे जुड़े ऑर्डर पर दस्तखत कर दिए हैं।
टैरिफ की वजह से बिगड़े रिश्ते
दोनों देशों के बीच होने वाली ट्रेड डील को लेकर बातचीत अप्रैल से चल रही थी लेकिन ट्रंप प्रशासन की ओर से भारतीय उत्पादों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद दोनों देशों के रिश्ते खराब हो गए थे और बातचीत रुक गई थी। हालांकि बीते दिनों रिश्ते तब पटरी पर आए जब ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोस्त बताया और कहा कि मोदी शानदार काम कर रहे हैं।
ट्रंप ने मोदी को फोन कर उनके जन्मदिन पर बधाई भी दी थी। इसके बाद ट्रेड डील को लेकर अमेरिका के मुख्य वार्ताकार ब्रेंडन लिंच और वाणिज्य मंत्रालय में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल के बीच बातचीत भी हो चुकी है।
अब जब ट्रेड डील पर बातचीत को लेकर खुद पीयूष गोयल अमेरिका जा रहे हैं तो यह माना जा सकता है कि आने वाले कुछ महीनों में इसे लेकर कोई अंतिम ऐलान किया जा सकता है।