पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी नित नए रंग दिखा रही है। पहले कतर कुवैत समेत 12 देशों ने भारत सरकार की भर्त्सना कर मामले को अंतरराष्ट्रीय रंग दे दिया और अब आतंकी संगठन अल कायदा की एक चिट्ठी वायरल हो रही है। इसमें धमकी दी गई है कि दिल्ली समेत मुंबई, गुजरात और यूपी में फिदाइन अटैक होंगे। भगवा आतंकवादी नजीतों का इंतजार करें। वो बदला लेकर रहेंगे।

अल कायदा ने कहा है कि जिन लोगों ने पैगंबर मोहम्मद की शान में गुस्ताखी की है वो नतीजों का इंतजार करें। हमारे जिहादी शरीर पर बम बांधकर ऐसे लोगों को सबक सिखाएंगे। चिट्ठी में ऐसे लोगों को भगवा आतंकी कहा गया है। आतंकी संगठन ने धमकी देते हुए लिखा कि जो लोग ये सोचते हैं कि वो पैगंबर का अपमान करके बच जाएंगे तो उन्हें हम बताना चाहते हैं कि वो वक्त का इंतजार करें। उन्हें करारा सबक सिखाया जाएगा।

उधर, पुलिस का कहना है कि चिट्ठी की जांच की जा रही है। एहतियात के तौर पर सघन जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। वैसे दिल्ली समेत कई सूबों की पुलिस पहले से ही अलर्ट पर है। दिल्ली में जहांगीर पुरी में हनुमान जी की जयंती पर बवाल हुआ तो देश के कई सूबों जैसे महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान व उत्तर प्रदेश में अभी तक सांप्रदायिक तनाव कायम है। इन जगहों पर पुलिस पहले से ही अलर्ट पर है।

गौरतलब है कि बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा व नवीन जिंदल की टिप्पणी के बाद कानपुर में दंगे हुए तो दुनिया भर में भारत की किरकिरी। हालांकि कानपुर दंगों या विपक्षी दलों की आलोचना के बाद बीजेपी ने अपने नेताओं पर कोई एक्शन नहीं लिया। लेकिन जब मामला सात समंदर पार पहुंचा और कतर व कुवैत जैसे देशों ने भी अपने यहां बैठे राजनयिकों को आंखें दिखाई तो सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा। अपने ही प्रवक्ताओं को फ्रिंज एलीमेंट तक बताया दिया गया। सरकार का कहना था कि जो कुछ उन्होंने कहा वो हमारे शब्द नहीं हैं। सरकार का रुख इससे बिलकुल अलग है।