केंद्रीय संचार और सूचना तकनीक मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने यहां कहा कि सरकार विदेशों में काला धन रखने वालों के खिलाफ सबूत जुटा रही है और अपराधियों को जल्द ही सजा मिलेगी।

न्यूज चैनल आज तक के कार्यक्रम ‘‘सीधी बात’’ में अपने साक्षात्कार में प्रसाद ने कहा कि भाजपा ने केवल साढ़े पांच महीनों में ही वह हासिल कर लिया है जो कांग्रेस दस सालों तक नहीं कर पायी।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने एसआईटी का गठन किया जो मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी तीन सालों में नहीं कर सके। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी-20 में काले धन का मुद्दा उठाया और इसे अंतरराष्ट्रीय रंग दिया तथा आज पूरी दुनिया इस मुद्दे पर सहयोग करने को तैयार है।’’

उन्होंने कहा कि सरकार सबूत एकत्र कर रही हैं और उनके आधार पर ‘‘हम जल्द ही अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा देंगे।’’