Coimbatore Car Cylinder Blast Case: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक साथ तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक आदि राज्यों में छापेमारी की है। सुबह से ही टीमें करीब 100 जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक आईएसआईएस वीडियो के जरिए युवाओं की भर्ती कर रही है। एनआईए को पिछले दिनों ऐसे कई वीडियो की जानकारी मिली थी जिसमें युवाओं का ब्रेनवॉश किया जा रहा है। एनआईए की टीम कोयम्बटूर कार सिलिंडर विस्फोट (coimbatore blast case) की जांच भी कर रही है। इसे लेकर भी कई जगहों पर छापेमारी की है।
कोयम्बटूर ब्लास्ट में मारा गया था एक आतंकी
23 अक्टूबर 2022 को तमिलनाडु के उक्कडम में कोट्टाईमेडु में कोट्टई ईश्वरन मंदिर के सामने एक कार में गैस सिलेंडर फट गया था। इस हादसे में एक संदिग्ध आतंकवादी जेम्स मुबीन की मौत हो गई थी। जांच एजेंसियों को इस मामले में मुबीन के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ था। इस मामले में 6 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
सूत्रों के अनुसार तमिलनाडु के कोयंबटूर और कर्नाटक के मंगलुरु में पिछले साल हुए बम धमाकों के संबंध में तलाशी की जा रही है। यह धमाके पिछले साल 23 अक्टूबर और 19 नवंबर को हुए थे। सूत्रों ने कहा कि तीन राज्यों में लगभग पांच दर्जन स्थानों पर एक साथ छापे मारे गए, जिनमें तमिलनाडु के कोडुंगयूर और केरल के मन्नादी शामिल हैं।
एनआईए सूत्रों के मुताबिक कोयंबटूर ब्लास्ट की प्लानिंग उमर फारूक ने की थी। इसे गिरफ्तार किया जा चुका है। इस प्लानिंग में मोहम्मद अजहरुद्दीन, शेख हिदायतुल्ला और सनोफर अली भी शामिल था। बता दें कि प्रेशर कुकर में रहे इस बम को रिक्शे में रखकर जेम्स मुबीन ले रहा था। तभी इसमें विस्फोट हो गया। इस हादसे में मुबीन और एक यात्रीमोहम्मद शरीक की मौत हो गई। वहीं ऑटो-रिक्शा चालक पुरुषोत्तम पुजारी घायल हो गए। एजेंसी के मुताबिक कुकर बम को तटीय क्षेत्र और राज्य में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने और बड़े पैमाने पर हमला करने के लिए डिजाइन किया गया था।