उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने एक बार फिर ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के नारे को दोहराया। उन्होंने कहा, “बंटिए मत, अपनी ताकत का एहसास कराएंगे तो यह जो पत्थरबाज हैं, आपके लिए झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करते हुए दिखाई देंगे।” झारखंड में 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा और नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे।
क्या बोले सीएम योगी
इस दौरान सीएम योगी ने “बीजेपी लाओ और ‘एक रहो और नेक रहो’ का नारा भी दिया। सीएम योगी ने कहा, “देश का इतिहास इसका गवाह है, जब भी हमें जाति, क्षेत्र या भाषा के नाम पर बांटा गया है, हमें बेरहमी से काटा भी गया है। हम यह दोहराते हैं, जाति के नाम पर मत बांटो। जो लोग हमें बांट रहे हैं, वे देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं। उनके लिए देश उनके एजेंडे का हिस्सा नहीं है…वे वो सब कुछ करेंगे जो भारत के खिलाफ है…यह बांटने का समय नहीं है। यह पीएम मोदी की मानसिकता के अनुसार काम करने का समय है।”
‘यह बंटने का समय नहीं है’
सीएम योगी ने इस दौरान कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी जी के विजन के अनुसार काम करने का समय है। आज झारखण्ड के बरकागांव विधान सभा क्षेत्र की जनता-जनार्दन को संबोधित किया। यहां राष्ट्रवाद की बयार है और जन-आशीर्वाद से हर बूथ पर ‘कमल’ खिलने जा रहा है।” सीएम योगी ने कहा,”जिस प्रकार की घुसपैठ ये लोग करा रहे हैं। अगर ये डेमोग्राफी चेंज हुई तो आज यह लोग यात्रा रोक रहे हैं… आने वाले समय में घरों के अंदर आपको घंटी और शंख भी नहीं बजाने देंगे”
बीजेपी के लिए हर हाल में यूपी उपचुनाव जीतना क्यों जरूरी? अगर हारे तो योगी के भविष्य का क्या होगा
‘डबल इंजन की सरकार लाइए’
सीएम योगी ने हरियाणा चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा,”आज छठ पूजा उत्सव की शुरुआत हो रही है। मैं आप सभी को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। जिस तरह हरियाणा के लोगों ने तय किया कि उन्हें डबल इंजन की सरकार को सत्ता में लाना है, उसी तरह झारखंड का उत्साह दर्शाता है कि वे झारखंड में भी डबल इंजन की सरकार लाना चाहते हैं।”
क
y