उत्तर प्रदेश के उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। बैठक में मुख्यमंत्री चुनावी तैयारियों को लेकर मंत्रियों से फीडबैक लेंगे। बैठक से ठीक पहले उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए केशव मौर्य ने कहा कि “संगठन सरकार से बड़ा है, कार्यकर्ताओं का दर्द मेरा दर्द है संगठन से बड़ा कोई नहीं, कार्यकर्ता ही गौरव है।”

यूपी की 10 सीटों पर होने हैं उपचुनाव

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसे लेकर सीएम योगी ने अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में मिल्कीपुर के प्रभारी कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, करहल सीट के प्रभारी पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, कटेहरी सीट के प्रभारी जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल, सीसामऊ सीट के प्रभारी वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, फूलपुर के प्रभारी एमएसएमई मंत्री राकेश सचान और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, खैर सीट के प्रभारी गन्ना विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, मझवां के प्रभारी श्रम मंत्री अनिल राजभर और संजय निषाद समेत कई मंत्री शामिल हो रहे हैं।

कार्यकारिणी बैठक में भी दिया था बयान

बता दें कि दो दिन पहले लखनऊ में हुई बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में भी केशव मौर्य ने कहा था कि भले ही 2024 के चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहे लेकिन, 2027 में बीजेपी फिर से अपने सामर्थ्य को जोड़कर विपक्षी दलों को पराजित करेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता हमेशा सबसे ऊपर हैं। वो सरकार से भी बड़े हैं। बड़े थे और बड़े ही रहेंगे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संगठन सरकार से बड़ा होता है, संगठन से बड़ा कोई नहीं होता है। हमारा हर एक कार्यकर्ता हमारा गौरव है।

अखिलेश यादव ने साधा निशाना

केशव मौर्य की पोस्ट को लेकर सपा चीफ और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने निशाना साथा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में यूपी का शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है। बीजेपी दूसरे दलों में तोड़फोड़ की राजनीति करती थी। अब पार्टी के अंदर ही यह काम हो रहा है। इसी वजह से बीजेपी अंदरूनी झगड़ों के दलदल में धंसती जा रही है।