UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा हाल के दिनों में बिजली की शिकायतों के बीच ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने को लेकर चर्चा में आए थे। लोग उनसे बिजली न आने की शिकायत कर रहे थे, जबकि ऐके शर्मा ने जय श्री राम का जयघोष कर रहे थे। उस विवाद के बाद अब बिहार में मुफ्त बिजली के ऐलान को लेकर भी ऐके शर्मा ने जो बयान दिया है वायरल हो गया है। ऐके शर्मा ने कहा कि जब बिजली होगी तभी तो बिल आएगाा।
दरअसल, हाल में बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने ऐलान किया कि राज्य में 125 यूनिट तक लोगों को फ्री बिजली मिलेगी। इसे बिहार की बीजेपी-जेडीयू गठबंधन वाली नीतीश कुमार एक कल्याणकारी फैसले के तौर पर पेश कर रही है लेकिन यूपी के ऊर्जा मंत्री ने इसका मजाक उड़ा दिया है। मथुरा में जब उनसे बिहार की मुफ्त बिजली योजना की तरह ही यूपी में भी मुफ्त बिजली की संभावनाओं को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि बिजली होगी तभी तो आएगी।
मुफ्त बिजली के सवाल पर क्या बोले ऐके शर्मा?
सीएम योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में शामिल मंत्री ऐके शर्मा ने कहा, “बिहार में बिजली फ्री है लेकिन बिजली आएगी तभी तो फ्री होगी न। बिजली जब आएगी ही नहीं, तो फ्री ही कही जाएगी।” ऐके शर्मा ने कहा, “न बिजली आएगी, न बिजली का बिल आएगा।” इसीलिए बिजली फ्री हो गई।” ऐके शर्मा ने कहा कि हम यूपी में बिजली दे रहे हैं।
Bihar SIR: ‘विपक्ष को अपने बांग्लादेशी, रोहिंग्या भाइयों की चिंता हो रही है’
बिहार सरकार ने किया है मुफ्त बिजली का ऐलान
गौरतलब है कि बिहार की नीतीश कुमार सरकार की कैबिनेट ने शुक्रवार को राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ा फैसला करते हुए 1 अगस्त से हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने के प्रस्ताव को पारित किया है। इतना ही नहीं, बिहार सरकार घरेलू उपभोक्ताओं को छतों पर 1.1 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए भी वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
मुफ्त बिजली वाली योजना की घोषणा सीएम नीतीश कुमार ने 17 जुलाई को की थी। अनुमान है कि सीएम के इस ऐलान का फायदा राज्य के लगभग 1.67 करोड़ परिवारों को मिल सकता है।
आरा में रोड शो के दौरान घायल हुए प्रशांत किशोर, पसलियों में लगी चोट
‘राजनीति में एक नई बात शुरू हुई है…’, बिहार में फ्री बिजली पर बोले सलमान खुर्शीद