यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। यह मुलाकात करीब 40 मिनट तक चली। इस दौरान कहा जा रहा है कि राज्य की राजनीति से लेकर 2024 के लिए रणनीति पर चर्चा हुई है। इस मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया पर भी जमकर प्रतिक्रिया देखी गई है। लोग इस मुलाकात को लेकर पूछ रहे हैं कि अब दोनों नेता क्या प्लानिंग कर रहे हैं?
सीएम योगी शनिवार को दिल्ली में मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के एक संयुक्त सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरे के दौरान उन्होंने अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात के बारे में गृहमंत्री के कार्यालय ने एक ट्वीट करके जानकारी दी है। हालांकि इस मुलाकात के बारे में क्या बातें हुईं, उसके बारे में आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
वहीं सीएम योगी ने इस मुलाकात को लेकर ट्वीट कर कहा- “देश के यशस्वी गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट हुई। अपना बहुमूल्य समय एवं मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु हार्दिक धन्यवाद माननीय गृह मंत्री जी!”
इस मुलाकात को लेकर लोग सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अमन (@AmanTha67156814) नाम के यूजर ने लिखा- “अब क्या प्लानिंग चल रही मोटा भाई और बाबा की?”
एक अन्य यूजर संजय पाटिल ने लिखा- “योगीजी गृह मंत्रालय का प्रभार कैसे चलाया जाए वह अनुभव ले रहे हैं”। इस मुलाकात के दौरान योगी ने शाह को एक किताब भी भेंट की है। इसी किताब को लेकर एक शख्स एमडी अकबर (@MdAkbar84231070) ने लिखा- “शायद कभी वह किताब आप पढ़ लें तो आपको समझ में आएगा कि देश कैसा चलता है”।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद आदित्यनाथ दूसरी बार दिल्ली आए हैं। उन्होंने इससे पहले अप्रैल के दूसरे सप्ताह में अमित शाह से मुलाकात की थी, तब उनके साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी थे। इस दौरे के दौरान, यूपी के सीएम और उनके प्रतिनिधिमंडल ने शाह के साथ राज्य में किए गए विकास और शासन की पहल पर चर्चा की थी।