मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को उनके जन्मदिन के दिन पर बीजेपी द्वारा सियासी बधाई मिली है। ये बधाई सियासी इसलिए है क्योंकि सीएम को बीजेपी ने चीनी भाषा में ये बधाई दी है। असल में कुछ दिन पहले ही इसरो के एक मिशन की बधाई देते वक्त डीएमके नेता ने भारत के रॉकेट पर चीनी झंडे का इस्तेमाल किया था। उस वजह से जबरदस्त बवाल हुआ और डीएमके पर चीनी प्रेम दिखाने का आरोप भी लगा।

अब उसी मुद्दे को भुनाने के लिए बीजेपी ने सीएम स्टालिन के जन्मदिन पर एक बड़ा सियासी हमला किया है। बीजेपी की ओर से एक्स पर लिखा गया कि बीजेपी तमिलनाडु की तरफ से सीएम एमके स्टालिन को उनकी पसंदीदा भाषा में जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई, वे स्वस्थ्य रहे, दीर्घायु रहें। अब जानकारी के लिए बता दें कि तमिलनाडु में डीएमके और चीनी झंडे वाला ये विवाद काफी ज्यादा तूल पकड़ चुका है।

असल में तमिलनाडु सरकार में मंत्री हैं- अनिता राधाकृष्णन। उनकी तरफ से कुलाशेखरपट्‌टीनम में ISRO के नए लॉन्च कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट को लेकर लोकल मीडिया में एक विज्ञापन छापा गया, उसमें सबकुछ बताया गया, बस एक बड़ी हैरानी- रॉकेट पर चीन का झंडा लगा था। सभी के मन में सवाल है कि जब मिशन इसरो का है, रॉकेट भारत का है तो उस पर चीन का झंडा कैसे आ गया। अब डीएमके सरकार इस पर कोई तर्क दे पाती, उससे पहले ही बड़ा खेल हो गया। बीजेपी की तरफ से इसे मुद्दा बनाया गया और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे बड़ा सियासी हमला किया। उनकी तरफ से कहा गया कि डीएमके को भारत की तरक्की बर्दाश्त नहीं है। डीएमके के लोग भारत के वैज्ञानिकों का अपमान कर रहे हैं। ये लोग तमिलनाडु की जनता का अपमान कर रहे हैं, उनके टैक्स के पैसों का अपमान कर रहे हैं।

अब बीजेपी ने जरूर उस मुद्दे को भारत के अपमान के साथ जोड़ा, लेकिन डीएमके द्वारा इस पर सेफ खेला गया। एमके की बड़ी नेता Kanimozhi ने कहा कि मुझे नहीं पता कि ये पिक्चर कहां से सामने आई है। लेकिन मैं इतना जरूर जानती हूं कि भारत ने कोई चीन को अपना दुश्मन देश घोषित नहीं किया है। मैंने देखा है कि प्रधानमंत्री खुद चीन के पीएम को न्योता देते हैं और फिर महाबलिपुरम जाते हैं। बस क्योंकि उन्हें सच को स्वीकार नहीं करना, इस तरह से भटकाने का काम किया जा रहा है।