जम्मू कश्मीर से दिल्ली आ रहे मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। शनिवार रात को सीएम उमर इंडिगो एयरलाइन से जम्मू से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। लेकिन कुछ ऑपरेशनल अव्यवस्था की वजह से उनकी फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। कई घंटे तक फ्लाइट जयपुर में रुकी रही, इस वजह से मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का गुस्सा फूट पड़ा, उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर इंडिगो एयरलाइन और दिल्ली एयरपोर्ट को काफी सुनाया है, लताड़ लगाई है।
सीएम उमर अब्दुल्ला ने क्या लिखा?
सीएम उमर ने अपनी पोस्ट में लिखा कि दिल्ली एयरपोर्ट एक ब्लडी शिट शो है। 3 घंटे हो चुके हैं जब हम जम्मू से रवाना हुए थे और बाद में जयपुर डायवर्ट कर दिए गए। ऐसे में अब रात को 1:00 बजे मैं विमान की सीढ़ियों पर खड़ा हूं, ताजी हवा खा रहा हूं। कोई अंदाजा नहीं है कि यहां से अब कब निकलने वाले हैं।
जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने से भारी तबाही
जम्मू एयरपोर्ट पर कैसे हालात?
वैसे शनिवार को तो जम्मू एयरपोर्ट पर भी अफरा-तफरी वाला माहौल देखने को मिला था। कई यात्री इस वजह से नाराज थे कि उनकी फ्लाइट एंड मोमेंट पर कैंसिल हो गई, बताया गया कि श्रीनगर में खराब मौसम की वजह से कई विमान डाइवर्ट किए गए थे, कई फ्लाइट प्रभावित हुई थीं। वैसे इंडिगो ने तो खुद इस बात को स्वीकार किया है कि श्रीनगर में खराब मौसम की वजह से फ्लाइट संचालन प्रभावित हुआ है, लोगों को असुविधा हो रही है।
भारत में विमानों में आती खराबी
वैसे यह कोई पहली बार नहीं है जब विमान को इस तरीके से डायवर्ट किया गया हो या फिर एयरपोर्ट पर अव्यवस्था का माहौल देखने को मिला हो। अलग-अलग कारणों की वजह से फ्लाइटें कैंसिल भी होती हैं, डायवर्ट भी होती हैं और कई मौकों पर इमरजेंसी लैंडिंग भी देखने को मिल जाती है। आजकल इमरजेंसी लैंडिंग की समस्या तो ज्यादातर एयरलाइन्स के साख देखने को मिल रही है। कारण सभी के अलग हैं, लेकिन सवाल यात्रियों की सुरक्षा का है। जम्मू की दूसरी खबरों के लिए इस पेज का रुख करें