देश भर में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर सभी राज्य एलर्ट पर हैं। बिहार में ओमिक्रोन के खतरे के मद्देनजर पांच जनवरी तक विशेष तौर पर सतर्कता बरतने का आदेश जारी किया गया है। वहीं, ओमिक्रोन को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित होने का कोई भी मामला सामने नहीं आया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीएम नीतीश कुमार ने कहा, ”बिहार में अभी तक ओमिक्रोन का कोई मामला नहीं आया है। ओमिक्रोन को लेकर हम अलर्ट हैं और हमारी तैयारी पूरी है। हम सबसे ज़्यादा टेस्ट करा रहे हैं। रोजाना पांच लाख से अधिक टेस्ट किए जा रहे हैं।”
वहीं, नीतीश कुमार के रोजाना 5 लाख टेस्ट करने के दावे पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तंज कसना शुरू कर दिया। अग्निवेश नामक यूजर ने लिखा, ”क्या फेंकते हैं यार ये नेता लोग।” एक यूजर ने कहा, ”जीनोम सीक्वेंसिंग कितने कर रहे हैं जो जीरो ओमिक्रोन बता दिया।” (@Heap_of_ash) ने भी इस पर तंज कसा और कहा, ”सीक्वेंसिंग की सुविधा तो है नहीं, तो केस आएगा भी तो पता नहीं चलेगा न।”
देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के अभी तक 171 मामले सामने आए हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली में ओमिक्रोन के दो नए मामले सामने आए, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 24 हो गई। इन 24 मरीजों में से 12 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है और 12 का इलाज चल रहा है।
वहीं, केरल के स्वास्थ्य मंत्री कार्यालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, केरल में सोमवार को चार नए ओमिक्रोन के मामले सामने आए हैं,जिसके बाद राज्य में ओमीक्रोन मामलों की संख्या अब 15 हो गई है।
बता दें कि सोमवार को भारत में कोरोना के 6,563 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,46,838 हो गई है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 82,267 है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 132 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4,77,554 हो गई है।