Free Electricity Scheme: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि पात्र परिवारों को 125 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। इस योजना से राज्य भर के लगभग 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को फायदा मिलने की उम्मीद है। एक अगस्त 2025 से यानि जुलाई के बिल से प्रदेश के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। हमने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा।’
महिलाओं को सरकारी नौकरी में मिलेगा 35 फीसदी आरक्षण
पूरा खर्च सरकार वहन करेगी – सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार ने आगे लिखा, ‘कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी तथा शेष के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी। इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा, साथ ही साथ राज्य में अगले तीन वर्षों में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी।’ गरीब और मिडिलक्लास लोगों को साधने की यह रणनीति विपक्ष के लिए चुनौती बन सकती है। बिजली के मोर्चे पर नीतीश कुमार का यह फैसला जनता के बीच बड़ा संदेश देगा।
आरजेडी ने मुफ्त बिजली की घोषणा पर क्या कहा?
राष्ट्रीय जनता दल के नेता शक्ति सिंह यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 125 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा पर कहा, ‘तेजस्वी यादव जैसे विपक्ष के नेता हों तो नीतीश कुमार को जरूर झुकना पड़ेगा। इसका (मुफ्त बिजली का) श्रेय तेजस्वी यादव को ही जाना चाहिए।’
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार का दांव
बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए साल के आखिरी में चुनाव होने वाले हैं। पिछले विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर 2020 में हुए थे। चुनाव के बाद एनडीए ने राज्य में सरकार बनाई और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने। बाद में अगस्त 2022 में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल यूनाइटेड (JD(U)) ने NDA से नाता तोड़कर RJD के नेतृत्व वाले महागठबंधन से हाथ मिला लिया। हालांकि, जनवरी 2024 में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल यूनाइटेड (JD(U)) ने RJD के नेतृत्व वाले महागठबंधन से नाता तोड़ दिया और फिर से एनडीए के साथ सरकार बनाई। जब पत्नी मंजू ने दिए चुनाव लड़ने के लिए 20000 रुपए