West Bengal News: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस छात्रा के साथ हुए गैंगरेप की घटना के चलते कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसको लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक अजीबो-गरीब बयान दिया और पूछा कि आखिर रात के साढ़े 12 बजे लड़की बाहर कैसे आई थी।
सीएम ममता बनर्जी ने अपने बयान के जरिए छात्राओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी निजी कॉलेजों पर डालने संकेत दिए। उन्होंने कहा कि 23 साल की छात्रा देर रात कैंपस से कैसे बाहर निकली। ममता बनर्जी के इस बयान के बाद बीजेपी राज्य सरकार पर हमलावर हो गई है।
सीएम ने दुष्कर्म कांड पर क्या कहा?
दरअसल, दुर्गापुर गैंगरेप कांड पर अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए सीएम ममता बनर्जी ने पूछा कि वह एक निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ रही थी। इसकी ज़िम्मेदारी किसकी है? वह रात के 12:30 बजे कैसे बाहर आ गई? हालांकि उन्होंने इस घटना को स्तब्ध करने वाला बताया और कहा कि पुलिस सभी जरूरी कदम उठा रही है।
यह भी पढ़ें: ‘कान के पीछे चोट लगी है, हाई सुगर है…’, घायल बीजेपी सांसद खागेन मुर्मू से मिलने के बाद बोलीं ममता बनर्जी
कॉलेज के छात्रों को दिया संदेश
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि निजी मेडिकल कॉलेजों को और छात्रों को नाइट कल्चर के बारे में ध्यान रखना चाहिए। मुख्यमंत्री ममता बुनर्जी ने कहा कि उन्हें बाहर आने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। यह एक जंगली इलाका है।
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में एक ऐसी नयी सरकार बने जो राज्य के ‘सोनार बांग्ला’ गौरव को बहाल करे- अमित शाह
वहीं इस दौरान ही सीएम ममता बनर्जी ने पड़ोसी राज्य ओडिशा की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और राज्य में महिलाओं के खिलाफ हुए अपराध का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ओडिशा में समुद्र तटों पर लड़कियों के साथ बलात्कार हुआ। ओडिशा सरकार ने क्या कार्रवाई की? सीएम ने कहा कि इस कांड में पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।
पीड़िता को दोषी ठहरा रही सीएम- बीजेपी
सीएम ममता बनर्जी के बयान पर बीजेपी ने सवाल उठाए और कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री यौन हिंसा के मामलों में न्याय सुनिश्चित करने के बजाय पीड़िता को ही दोषी ठहरा रही हैं। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए बंगाल में हुए महिला अपराधों का जिक्र किया है।
यह भी पढ़ें: ‘कृपया मेरी मां को जल्द घर भेज दें’, पांच साल के बच्चे ने सीएम ममता बनर्जी को लिखा पत्र