महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस की पत्नी अमृता स्‍वामी जी से ‘चमत्‍कारी चेन’ लेकर फंस गई हैं। यह घटना पुणे के एक शिक्षण संस्थान में आयोजित पुरस्कार समारोह के दौरान की है। प्रोग्राम में गुरुवानंद स्वामी ने उपस्थित थे। इसी दौरान फडणवीस की पत्‍नी आशीर्वाद लेने आती हैं और स्‍वामी जी हवा में मंत्र उच्‍चारण करते हैं और अचानक से उनके खाली हाथों में एक चेन दिखाई देती है। यह चेन स्‍वामी अमृता को देते हैं, जिसे वह स्‍वीकार कर लेती हैं। कार्यक्रम में मीडिया की मौजूदगी के चलते यह पूरा प्रकरण कैमरे में कैद हो गया, जिसे मराठी चैनल बार-बार दिखा रहे हैं और उन्‍हें अंधविश्वास बता रहे हैं।

महाराष्ट्र में अंधविश्वास निर्मूलन समिति के अध्यक्ष अविनाश पाटिल ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को इस मामले पर अपना रुख साफ करना चाहिए। अविनाश पाटिल ने तांत्रिक को चुनौती दी है कि अगर वह सामने चमत्‍कार करके दिखाएं वह उन्‍हें लाखों का इनाम देंगे।

दूसरी ओर पेशे से बैंकर अमृता ने भी इस घटना पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि वह इस तरह के चमत्कारों में विश्वास नहीं करती हैं। अमृता ने कहा, ‘मैं बुजुर्ग इंसान के तौर पर उन्हें प्रणाम करने गई थी। मैं इस तरह के संस्कारों के साथ पली-बढ़ी हूं और आगे भी ऐसी ही रहूंगी। गुरुवानंद स्वामी ने मुझे आशीर्वाद के तौर पर माला दी। मुझे किसी भी तरह के चमत्कारों में विश्वास नहीं है।’

हालांकि विपक्ष ने इस मुद्दे पर फड़णवीस सरकार पर हमला बोल दिया है। एनसीपी ने गुरुवानंद स्‍वामी पर कार्रवाई करने की मांग की है। पार्टी ने आरोप लगाया कि सीएम की पत्‍नी अंधविश्‍वास को बढ़ावा दे रही है।

Read Also: आसाराम के साथ मोदी का VIDEO: JDU ने पूछा- बलात्‍कारी बाबा के पास क्‍यों गए थे PM?