Electricity Subsidy Delhi Registration News: दिल्ली में अब लोगों को बिजली पर सब्सिडी पाने के लिए आवेदन करना होगा। दरअसल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसको लेकर बड़ा ऐलान किया है, जिसके तहत अब दिल्ली में बिजली सब्सिडी उन्हीं लोगों को मिलेगी जो इसके लिए आवेदन करेंगे। बता दें कि इसके लिए आज(14 सितंबर) से ही आवेदन शुरू हो जाएंगे।

केजरीवाल ने 14 सितंबर, बुधवार को एक नंबर- 7011311111 की घोषणा की। इस नंबर की सहायता से दिल्लीवासी बिजली सब्सिडी का लाभ पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। मौजूदा समय में दिल्ली में जिनकी बिजली की खपत 200 यूनिट से कम है, उन्हें कोई बिजली शुल्क नहीं देना पड़ता है। वहीं जिन लोगों की खपत 400 यूनिट तक है, उन्हें 800 रुपये तक 50 फीसदी सब्सिडी मिलती है।

फिलहाल अब इस सब्सिडी को पाने के लिए दिल्ली सरकार ने आवेदन करना अनिवार्य कर दिया है। इससे संबंधित घोषणा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि जो लोग इस सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें 30 सितंबर से पहले आवेदन करना होगा।

इसको लेकर केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा, “दिल्ली में अब उन्हीं लोगों को सब्सिडी मिलेगी जो अप्लाई करेंगे। इसके लिए बिजली बिल के साथ एक फॉर्म आएगा। फॉर्म भरकर बिजली दफ़्तर में जमा करवा दें, या फिर 7011311111 पर मिस कॉल दें। इसको लेकर आपके वाट्सएप पर एक फॉर्म आएगा, उसे भर दें, इसमें 3 दिन के अंदर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और आपकी फ्री बिजली जारी रहेगी।”

केजरीवाल क्या बोले:

इस बारे में जानकारी देते हुए केजरीवाल ने कहा, “आप जिस महीने सब्सिडी के लिए आवेदन कर रहे हैं उसी के आधार पर आपको सब्सिडी मिलेगी। जैसे अगर आप सितंबर में आवेदन करते हैं तो फिर अक्टूबर से आपको सब्सिडी मिलेगी। इसी तरह यदि आप अक्टूबर में आवेदन करते हैं तो आपको नवंबर में सब्सिडी मिलेगी।”

केजरीवाल ने कहा कि यह योजना एक साल के लिए वैध है और इसके लिए हर साल नये सिरे से आवेदन करना होगा। जो अपनी सब्सिडी जारी रखना चाहते हैं, उन्हें सितंबर में बिजली बिल के साथ एक फॉर्म मिलेगा जिसे भरना होगा।