Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक, सीएम केजरीवाल के खिलाफ ईडी ने जो समन जारी किए गए थे, उनका अनुपालन न करने पर दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई है। इस मामले में सुनवाई 7 फरवरी को होगी।

ईडी ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई कि लोकसेवक होने के बाद भी सीएम केजरीवाल ईडी के समन का पालन नहीं कर रहे हैं। बता दें, सीएम केजरीवाल द्वारा आदेश का पालन न करने पर IPC की धारा 174 के तहत शिकायत दर्ज की गई है.। ईडी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि धारा 50 के तहत पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष एक व्यक्ति की मौजूदगी जरूरी है।

बता दें, केजरीवाल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय एक के बाद एक पांच समन जारी कर चुकी है, लेकिन केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हो रहे हैं। दिल्ली के सीएम ने इस सभी समन को गैरकानूनी बताते हुए ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए यह दोहरा झटका है। दिल्ली क्राइम ब्रांच और ईडी दोनों ने दो अलग-अलग केस में आप चीफ पर शिकंजा कसा है। ईडी पिछले साल से शराब मामले में केजरीवाल को समन भेज रही है, लेकिन केजरीवाल ने ईडी द्वारा भेजे गए सभी पांच समन को गैरकानूनी करार देते हुए पेश होने से इनकार किया है। केजरीवाल ने 2 नवंबर, 21 दिसंबर, 3 जनवरी, 19 जनवरी और 2 फरवरी को ईडी के समन पर पेश होने से मना कर दिया है।

‘आपको तो सब पता है? फिर ये ड्रामा क्यों?’

वहीं शनिवार सुबह दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए पहुंची थी। जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, ‘मुझे क्राइम ब्रांच के इस पुलिस ऑफिसर से सहानुभूति है। इनका क्या क़सूर है? इनका काम है दिल्ली में क्राइम रोकना। पर इनसे क्राइम रोकने की बजाय इस क़िस्म की नौटंकी करवाई जा रही है। इसीलिए दिल्ली में इतना क्राइम बढ़ रहा है।’

केजरीवाल ने आगे लिखा कि इनके पोलिटिकल आका मुझसे पूछ रहे हैं कि “आप” के किस किस MLA को तोड़ने की कोशिश की गयी? पर मुझसे ज़्यादा तो आपको पता है? आपको तो सब कुछ पता है? केवल दिल्ली क्यों, पूरे देश भर में पिछले कुछ सालों में दूसरी पार्टियों के कौन कौन से MLA तोड़कर सरकारें गिरायी गयीं, आपको तो सब पता है? फिर ये ड्रामा क्यों?’