जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के सम्मान में शनिवार को भोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी के गवर्नर राम नाइक, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत केंद्र सरकार के कई मंत्री और अन्य गणमान्य मौजूद रहे, लेकिन अप्रत्याशित रूप से डिंपल यादव डिनर में पहुंचीं। कन्नौज से सांसद और सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल के बारे में यूपी सरकार ने खुद दावा किया था कि वह भोज में शिरकत करेंगी।
आबे से पहले निकल गए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी पीएम शिंजो आबे एक ही विशेष विमान में बैठकर वाराणसी गए जरूर थे, लेकिन डिनर के बाद साथ नहीं लौटे। खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आबे से पहले चले गए थे, जबकि आबे ने बाद में बीजेपी सांसदों और विधायकों से बात की और फिर वह भी रवाना हुए।
डिनर में परोसी गई शाकाहारी थाली
जानकारी के मुताबिक, दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के बाद शनिवार को आयोजित किए गए भोज में 100 से ज्यादा गणमान्य मौजूद थे। जापान के प्रधानमंत्री को भोज में ‘बनारसी थाली’ परोसी गई। शिंजो आबे ने नान, अरहर की दाल, आलू-मेथी सब्जी, कढ़ी, कलौंजी और इमरती का स्वाद चखा। खाने के बाद बनारस का मशहूर पान भी उन्हें परोसा गया।
नदियों के नाम पर रखे गए मेजों के नाम
डिनर में शामिल कुछ नेताओं के मुताबिक, भोज के लगाई गई टेबलों के नाम नदियों के नाम पर रखे गए। इस दौरान क्लासिकल डांस और म्यूजिक का भी इंतजाम किया गया था।
Read Also:
जापान-भारत की बढ़ती करीबी से घबराया चीन, मोदी सरकार की तारीफ, शिंजो आबे को कोसा
वाराणसी: दशाश्वमेध घाट पर जापान के PM आबे के साथ गंगा आरती में शामिल हुए नरेंद्र मोदी