सीएम अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यूपी विधानसभा के वीआईपी लिफ्ट में आधे घंटे तक फंसे रहे। घटना शुक्रवार को हुई। सीएम की सिक्युरिटी में लगे अफसरों के हाथ पैर फूल गए, जब अखिलेश और उनकी पत्नी कोशिश करने के बावजूद लिफ्ट से निकलने में कामयाब नहीं हुए। 20 से 25 मिनट गुजर जाने के बाद किसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए गैस मास्क और एंबुलेंस तक का इंतजाम कर लिया गया। उधर, विधान भवन के कर्मचारी और अधिकारी भी बाहर इकट्ठे हो गए। आधे घंटे की मशक्कत के बाद सीएम और उनकी पत्नी लिफ्ट नंबर एक से बाहर आ सके।
इस लिफ्ट का इस्तेमाल सीएम और स्पीकर ही करते हैं। सीएम के बाहर निकलने के बाद अफसरों और सुरक्षा अधिकारियों ने चैन की सांस ली। विधानसभा भवन के अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी समस्या की वजह से यह घटना हुई और पूरी जांच के बाद ही मामले की सही वजह के बारे में कुछ कहा जा सकेगा। बता दें कि सीएम और उनकी पत्नी विधानसभा भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वहां आए थे। अधिकारियों के मुताबिक, मामले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उधर, सीएम ने भी ट्वीट करके घटना की जानकारी दी।
बता दें कि लिफ्ट में फंसने की एक ऐसी ही घटना बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ भी हो चुकी है। पटना में वीआईपी गेस्ट हाउस में ठहरने के दौरान यह घटना हुई थी।
Got stuck in a lift in Vidhan Sabha for a while. Safe and sound now, by God’s grace & good wishes of well-wishers- #UPCM @yadavakhilesh 1/2
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 18, 2015
Action to be taken against those in charge of maintenance of the lift – #UPCM @yadavakhilesh 2/2
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 18, 2015