जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के चेरवान कंगन इलाके में बादल फटा है। यहां बादल फटने की वजह से खेती को नुकसान पहुंचा है। चेरवान कंगन इलाके के लोगों ने बताया कि बादल फटने से धान के खेतों को नुकसान पहुंचा, कई वाहन मलबे में फंस गए और रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया।
इसके अलावा यहां के पडवबल के पास नहर ओवरफ्लो होने की वजह से सड़क पर कीचड़ जमा हो गया है, जिस कारण एसएसजी रोड बंद हो गई है। अच्छी बात ये है कि यहां से अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
UP में भीषण सड़क हादसा, कार की टक्कर से एक्सप्रेस-वे से नीचे गिरी बस, 6 की मौत और 45 घायल
प्रशासन ने क्या जानकारी दी?
गांदरबल जिले के एडीसी गुलजार अहमद ने कहा, “रविवार रात बादल फटने की वजह से यहां मलबा जमा हो गया है, लेकिन भगवान की कृपा से किसी की जान नहीं गई। हमारी प्राथमिकता सड़क को साफ करना है… जिन घरों में मलबा घुसा है, हमने उन लोगों को बचाया और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। जिला पुलिस, प्रशासन और निजी प्रतिष्ठान मिलकर काम कर रहे हैं। हम इसे आज ही साफ कर पाएंगे।”
हिमाचल में 45 लापता
हिमाचल प्रदेश के मंडी में राजबन गांव से एक शव बरामद होने के साथ ही तीन जिलों में बादल फटने से आई बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है, जबकि बचाव दल करीब 45 लापता लोगों की तलाश कर रहा है।
आपको बता दें कि हिमाचल के तीन जिलों – शिमला, कुल्लू और मंडी – में बादल फटने के बाद लापता हुए करीब 45 लोगों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान शनिवार को फिर से शुरू हो गया लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। NDRF, SDRF, ITBP, CISF, पुलिस और होमगार्ड की टीम के कुल 410 बचावकर्मी ड्रोन की मदद से खोज अभियान में शामिल हैं।
SDRF के कमांडिंग ऑफिसर करम सिंह ने कहा, “संयुक्त बचाव अभियान चल रहा है और लापता लोगों की तलाश के प्रयास जारी हैं। हम मलबे में दबे या फंसे हुए लोगों का पता लगाने के लिए विभिन्न उपकरणों और सेंसर का उपयोग कर रहे हैं।”