देश के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना इस समय पंजाब के दौरे पर है। पंजाब की बात हो और खाने-पीने की बात न हो ऐसा हो नहीं सकता। मुख्य न्यायाधीश भी पंजाब दौरे अमृतसर के प्रसिद्ध ढाबे में गए। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को स्थानीय लोगों की सलाह पर सुबह के नाश्ते के लिए वह अपने परिवार के साथ मशहूर कान्हा ढाबे का रूख किया। मुख्य न्यायाधीश ढाबे पर गुब्बारे जैसे करारे भठूरे देख हुए इंप्रेस हो गए और अपनी जेब से फोन निकालकर भठूरों की पूरी प्लेट के साथ फोटो खिचवाने लगें।
मुख्य न्यायाधीश का पंजाब दौरा: मुख्य न्यायाधीश बीते बुधवार (13 अप्रैल) को पंजाब दौरे के लिए अमृतसर के गुरु राम दास जी इंटरनेशनल एअरपोर्ट पर अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। यहां उनका स्वागत पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया। मुख्यमंत्री ने श्री दरबार साहिब का मॉडल देकर मुख्य न्यायाधीश को सम्मानित किया। इसके साथ उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार उनका और उनके पूरे परिवार का स्वागत करती है।
मुख्य न्यायाधीश पहली बार पंजाब पहुंचे। जहां उन्होंने राज्य पर्यटन स्थलों का भी दौरा किया। सबसे पहले वे बैसाखी के अवसर श्री दरबार साहिब (स्वर्ण मंदिर) पहुंचे। जहां उन्हें स्वर्ण मंदिर प्रबंधक समिति (सिख संगत) की तरफ से सिरोपा और स्वर्ण मंदिर का प्रतीक चिन्ह भेंट किया। मुख्य न्यायाधीश ने इस दौरे पर खुशी जताते हुए कहा कि सभी को बैसाखी की शुभकामनाएं और कहा कि मैं आज बहुत खुश हूँ। मैंने पूरे परिवार के साथ श्री दरबार साहिब के दर्शन किये। मेरे पूरे जीवन का सपना सच हो गया। इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गए थे।
जिसके बाद मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना सीमा सुरक्षा बल संग्राहलय और अटारी-वाघा सीमा का भी दौरा किया। इसके साथ उन्होंने बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में शिरकत की। 13 अप्रैल बुधवार जलियांवाला बाग हत्याकांड की 103 वीं बरसी पर मुख्य न्यायाधीश श्रद्धांजलि देने जलियांवाला शहीद स्मारक पहुंचे।
एनवी रमना का जन्म 27 अगस्त 1957 को हुआ था। अप्रैल 2021 में राष्ट्रपति नाथ कोविंद के द्वारा उन्होंने सुप्रीमकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। इससे पहले वे दिल्ली हाईकोर्ट और आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के भी मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं।