सुप्रीम कोर्ट के जजों का शेड्यूल बेहद व्यस्त रहता है। बुधवार को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) और उनके साथी अपने व्यस्त समय में थोड़ा टाइम निकालकर सुप्रीम कोर्ट कैंपस में टहलते नजर आए। इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से भी बातचीत की और बाद में प्रेस लाउंज में आने का उनका निमंत्रण भी स्वीकार किया।
दरअसल बुधवार को सुनवाई पूरी करने के बाद सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की कॉन्स्टिट्यूशन बेंच ने एक ब्रेक लेने का फैसला किया। इस दौरान चीफ जस्टिस अपने साथी जजों के साथ सुप्रीम कोर्ट के ग्राउंड में गए। उनके साथ जस्टिस ऋषिकेश रॉय, जस्टिस पीएस नरसिम्हा, जस्टिस पंकज मित्तल और जस्टिस मनोज मिश्रा भी वॉक करते नजर आए।
सुप्रीम कोर्ट से ये सभी जब सबसे पहले कैफेटेरिया गए और वहां समोसा व कॉफी का मजा लिया। इसके बाद सभी जज नए इलेक्ट्रॉनिक पास का स्टेटस लेने के लिए गए। बता दें कि बहुत ही जल्दी सुप्रीम कोर्ट परिसर में एंट्री के लिए इलेक्ट्रॉनिक पास जरूरी कर दिए जाएंगे। अपने चैंबर में वापस जाने से पहले चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ मीडिया से बातचीत करने नजर आए।

सुप्रीम कोर्ट में शुरू होने वाला है खास कैफे
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में जल्द ही एक बेहद स्पेशल कैफे की शुरुआत होने वाली है। सुप्रीम कोर्ट परिसर में शुरू होने जा रहे इस कैफे का मैनेजमेंट विशेष जरूरतों वाले लोग संभालेंगे। कहा जा रहा है कि इस स्पेशल मिट्टी कैफे के लिए सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (CPWD) ने करीब 13 लाख रुपये का एक टेंडर क्लियर कर दिया है। ये कैफे बेंगलुरु बेस्ड एक NGO द्वारा चलाई जा रही एक चेन का हिस्सा है, जो विशेष जरूरतों वाले लोगों को ही रोजगार देती है। फिलहाल मिट्टी कैफे देशभर में 26 जगहों पर चलाए जा रहे हैं।