CJI BR Gavai on Alimony Case: आजकल तलाक और एलीमनी से जुड़े हैरान कर देने वाले मामले काफी चर्चा में हैं और ताजा मामला सुप्रीम कोर्ट में एलीमनी केस की एक सुनवाई के दौरान सामने आया है। यहां एक महिला ने कोर्ट के समक्ष अपने पति से एलीमनी के तौर पर 12 करोड़ रुपये मांग की है। महिला के एलीमनी केस की सुनवाई सीजेआई बीआर गवई कर रहे थे। उन्होंने महिला की इस मांग पर उसे ही फटकार लगा दी और उसकी मांग को खारिज करते हुए कहा कि उसे खुद कमाकर खाना चाहिए।

दरअसल, एलीमनी केस की सुनवाई में कोर्ट ने 12 करोड़ रुपये एलमनी मांगने पर महिला से कहा कि इतना पढ़ा लिखा होने के बावजूद पति से इतना पैसा मांगना गलत है, बल्कि खुद काम करना चाहिए। सीजेआई बीआर गवई ने महिला से क्लियर कह दिया कि या तो उसे 4 करोड़ रुपये मिलेंगे या फिर एक घर मिलेगा।

आज की बड़ी खबरें

गुजारे के लिए ढूंढें नौकरी

इतना ही नहीं सीजेआई बीआर गवई ने यह भी कह दिया कि महिला को अपने गुजारे के लिए नौकरी ढूंढनी चाहिए, क्योंकि वह पढ़ी लिखी है। बार एंड बेंच की रिपोर्ट बताती है कि सीजेआई गवई ने कहा कि महिला की शादी को सिर्फ 18 महीने हुए हैं और वह बीएमडब्ल्यू कार, 12 करोड़ रुपये और मुंबई में घर की डिमांड कर रही है।

खालिस्तानी उग्रवाद से लेकर भगोड़ों के खिलाफ कार्रवाई तक… PM मोदी के ब्रिटेन दौरे से पहले विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

एलीमनी की मांग करने वाली महिला से सीजेआई गवई कहा कि आप एक आईटी पर्सन हैं और आपने एमबीए भी किया है। बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे शहरों में आईटी पर्सन की बहुत डिमांड है तो आप भी वहां काम क्यों नहीं करती हैं?

‘BJP ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ अन्याय किया है…’, पूर्ण राज्य की मांग को लेकर दिग्विजय सिंह और तारिक हमीद ने लगाए गंभीर आरोप

महिला नहीं कर सकती पति के पिता की संपत्ति पर दावा

सीजेआई बीआर गवई की बात पर इस महिला ने कहा है, “मेरा पति एक अमीर आदमी है और उसने शादी खत्म करने के लिए मुझे सिजोफ्रेनिया से पीड़ित बता दिया है, क्या आपको मैं इस बीमारी से पीड़ित लगती हूं?” सीजेआई गवई ने महिला से कहा, “आप अपने पति के पिता की प्रॉपर्टी पर दावा नहीं कर सकती हैं।”

दूसरी ओर महिला के पति की ओर से पेश सीनियर माधवी दीवान ने कहा, “महिला को काम भी तो करना चाहिए वह हर चीज के लिए ऐसे डिमांड नहीं कर सकती है।” उन्होंने कहा, “महिला के पास घर के अलावा दो कार पार्किंग भी हैं, वह उससे भी कमाई कर सकती है, जिस बीएमडब्ल्यू का महिला सपना देख रही है वो 10 साल पुरानी है और कबाड़ में पड़ी है।” सुनवाई के दौरान महिला ने आरोप लगाया कि पति ने उनके वकील को प्रभावित किया है।

जहां BJP का राष्ट्रीय मुख्यालय, वहीं ‘दोस्त’ ने मांंगी जमीन, खट्टर से बोले- इस बार सॉल्यूशन निकल जाए

कांग्रेस को ट्रिब्यूनल से लगा बड़ा झटका, दान में मिले 199 करोड़ पर देना होगा टैक्स