कल सोमवार को कृषि बिल से जुड़े मुद्दों पर सुनवाई के दौरान किसानों की ओर से वकील दुष्यंत दवे ने भरोसा दिलाया था कि 26 जनवरी को राजपथ पर कोई ट्रैक्टर परेड नहीं निकलेगा। लेकिन मंगलवार की सुनवाई के दौरान दुष्यंत दवे सुप्रीम कोर्ट में मौजूद नहीं रहे। जिसपर चीफ जस्टिस ने जानना चाहा कि किसानों की तरफ से मौजूद रहे वकील आज कोर्ट क्यों नहीं पहुंचे हैं।
दरअसल सोमवार को सुनवाई के दौरान अटोर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने रविवार को करनाल में सीएम खट्टर की किसान महापंचायत के दौरान हुए हंगामे का हवाला दिया और कहा कि किसान 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकालकर गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में बाधा पहुँचाना चाहते हैं। जिसपर किसानों के वकील दुष्यंत दवे ने कोर्ट को भरोसा दिलाया कि ऐसा कोई भी परेड 26 जनवरी को राजपथ पर नहीं निकलेगा। लेकिन दुष्यंत दवे आगे की सुनवाई के लिए आज मंगलवार को कोर्ट ही नहीं आए। इतना ही नहीं दवे के अलावा किसानों के तीन अन्य वकील प्रशांत भूषण , एच एस फुल्का , कोलिन गोंजाल्विस भी आज की सुनवाई में मौजूद नहीं हैं।