नागरिकता कानून के विरोध की आग ने उत्तर प्रदेश को भी अपनी चपेट में ले लिया है। राज्य के मऊ, अलीगढ़ व मेरठ समेत कई शहरों में सोमवार (16 दिसंबर) को हिंसक प्रदर्शन हुए, जिसके बाद कई हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को कड़ी फटकार लगाई है। सीएम योगी ने कहा कि अगर प्रशासनिक अधिकारी हालात पर काबू नहीं पा सकते हैं तो उन्हें विभाग छोड़ देना चाहिए। फिलहाल, मऊ में धारा 144 लागू कर दी गई है।

मऊ में परीक्षाएं भी स्थगित: जानकारी के मुताबिक, नागरिकता कानून के विरोध में मऊ में हिंसा भड़क गई। भीड़ ने जगह-जगह तोड़फोड़ व आगजनी की, जिसके बाद जिले में धारा 144 लागू कर दी गई। साथ ही, इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गईं। जिले के सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने का ऐलान किया गया है और बीएड की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। प्रदर्शनकारियों ने जामिया हिंसा के विरोध में सोमवार को पुलिस थाना फूंक दिया। साथ ही, कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। हालात पर काबू पाने के मद्देनजर पुलिस ने हवाई फायरिंग की। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, भीड़ ने करीब 15 वाहन फूंक डाले, जिनमें पुलिस की गाड़ियां भी शामिल थीं।

Hindi News Today, 17 December 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अलीगढ़ में भी स्कूल-कॉलेज बंद: एएमयू में छात्रों व पुलिस के बीच झड़प के अगले दिन अलीगढ़ विश्वविद्यालय पूरी तरह बंद रहा। जिला प्रशासन ने शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी, जिसके बाद सोमवार सुबह से एएमयू के छात्रों ने हॉस्टल के कमरे खाली कर दिए। यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार शाम तक 50 प्रतिशत छात्रों ने कैंपस छोड़ दिया था। फिलहाल, जिले में बुधवार (18 दिसंबर) तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। साथ ही, इंटरनेट सेवाएं भी बाधित रहेंगी।

जामिया छात्रों के समर्थन में उतरे वाराणसी के स्टूडेंट्स: जामिया व एएमयू के छात्रों पर हुई पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र भी उतर आए हैं। उन्होंने कॉलेज कैंपस के मेन गेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उनके हाथ में नारे लिखीं तख्तियां आदि थीं। हालात पर काबू पाने के मकसद से पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। वहीं, वामपंथी विचारधारा वाले संगठन आइसा (AISA) ने एएमयू के छात्रों के समर्थन में लंका गेट पर प्रदर्शन भी किया।

लखनऊ में पुलिसकर्मियों पर पथराव: लखनऊ की इस्लामिक सेमिनरी नदवातुल उलामा के छात्रों ने भी जामिया व एएमयू के छात्रों के समर्थन में प्रदर्शन किया। पुलिस ने उन्हें रोका तो कुछ छात्रों ने पथराव भी किया। हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि सेमिनरी के बाहर अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है। उधर, मेरठ में मंगलवार (17 दिसंबर) शाम 5 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी।