citizenship amendment act: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हिंसक हुए हैं और इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़पें भी हुई हैं। इस कानून के विरोध में बड़ी मात्र में छात्र और समाज सेवक सड़कों पर उतार आए हैं और इस कानून के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए नेता कपिल मिश्रा ने इस कानून का समर्थन किया है और दावा किया है कि उन्हें नागरिकता कानून का समर्थन करने पर जान से मारने की धमकी मिल रही है।
कपिल ने ट्वीट कर लिखा “परसो 11 बजे फ़ोन पर मुझे जान से मारने की धमकी दी गयी। फ़ोन करके कहा गया कि सीएए के समर्थन में बोलना बंद करो वरना मार डालेंगे। कॉल +4044 और +5065 नम्बर्स से आया। हत्या की धमकियां फेसबुक मैसेंजर पर भी दी जा रही हैं। मैं नहीं डरता और सीएए के समर्थन में डंके की चोट पर बोलूंगा।” इस से पहले इस कानून का समर्थन करते हुए मिश्रा ने एक मार्च निकाला था। इस रैली में उनके समर्थकों ने आपत्तिजनक नारे लगाए थे जो नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ था। ये लोग नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनकारियों को देशद्रोही करार दे रहे थे।
[bc_video video_id=”6117007995001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
कपिल मिश्रा द्वारा डाले गए वीडियो में वह ‘गोली मारो…’ नारा लगाते दिख रहे हैं। मिश्रा के इस आपत्तिजनक वीडियो की कई लोगों ने निंदा की और इसे भड़काऊ बताया। ऐसे ही एक ट्वीट के जवाब में मिश्रा ने कहा कि, “अमानतुल्ला के भाषण पर चुप। सिसोदिया के झूठ पर सन्नाटा। पेट्रोल बम लेकर घूम रही भीड़ पर मुंह बंद। ट्रैन, बस, स्टेशन, चौकियां जलाने वालों के बारे में आंखे बंद। खुलेआम मस्जिदों से चल रहे आंदोलन को सेकुलर बता रहे हैं। वो सब छोड़कर हमें हिंसक बता रहे हैं।”
बता दें इस कानून के खिलाफ देश के कई हिस्सों में अब भी प्रदर्शन जारी है। सरकार ने कई इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है और धारा 144 लागू कर दी है।