सार्क देशों के सैटेलाइट प्रोजेक्ट से पाकिस्तान बाहर हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवंबर 2014 में नेपाल की राजधानी काठमांडू में सार्क देशों की बैठक में यह प्रस्ताव रखा था। पीएम मोदी ने घोषणा की थी कि टेलीकम्यूनिकेशन और टेलीमेडिसीन सहित कई क्षेत्रों में सार्क देशों में सहयोग और मदद के लिए सैटेलाइट तैयार करेगा। मंगलवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया,’ पाकिस्तान ने सैटेलाइट प्रोजेक्ट से बाहर रहने का निर्णय लिया है। इसलिए इसे सार्क सैटेलाइट नहीं कहा जा सकता। अब यह साउथ एशिया सैटेलाइट कहलाएगा।’
बताया जाता है कि पाकिस्तान ने अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए थे। इसी महीने नेपाल के पोखरा में सार्क देशों की मीटिंग के दौरान भारतीय दल को इस बारे में जानकारी दी गई। भारत ने हाल ही में अन्य सार्क देशों के विशेषज्ञों के साथ सैटेलाइट की अंतिम प्रक्रिया के बारे में चर्चा की थी। बता दें कि अगली सार्क समिट पाकिस्तान में ही होनी है। सार्क समिट इस साल नौ और 10 नवंबर को होगी।