केंद्र सरकार ने बाबा रामदेव के हरिद्वार स्थित फूड पार्क को पैरामिलिट्री सुरक्षा मुहैया कराई है। इसके तहत अब बाबा रामदेव के आश्रम की सुरक्षा में सीआईएसएफ कमांडो तैनात रहेंगे। अभी तक इंफोसिस जैसी गिनी-चुनी प्राइवेट कंपनियों को ही पैरामिलिट्री सुरक्षा दी गई थी। बता दें कि रामदेव के पास जेड कैटेगिरी सुरक्षा है। उन्हें यह सुरक्षा नवंबर 2014 में दी गई थी।
सीआईएसएफ के डायरेक्टर जनरल सुरेंदर सिंह ने बताया कि हाल ही में उन्हें सरकार का आदेश मिला है। इसके बाद 35 सशस्त्र जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया है। पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क प्राइवेट लिमिटेड इस सुरक्षा का पूरा खर्चा उठाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पिछले साल प्रदर्शन के बाद अस्थाई रूप से 35 जवानों को वहां तैनात किया गया था। अब ये जवान वहां पर स्थाई रूप से तैनात रहेंगे। बाबा रामदेव का फूड पार्क आठवीं प्राइवेट कंपनी है जिसकी सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ के पास होगा। 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद प्राइवेट कंपनियों की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ को हरी झंडी दी गई थी।
अधिकारियों का कहना है कि फूड पार्क पर सुरक्षा पर हर साल तकरीबन 40 लाख रुपये का खर्चा आएगा। इस रकम के साथ ही 35 जवानों के बैरक, हथियार और गाडि़यों का खर्चा भी बाबा रामदेव की कंपनी को ही उठाना होगा। पतंजलि फूड पार्क की स्थापना बाबा रामदेव ने की है। बता दें कि 2014 लोकसभा चुनावों में उन्होंने नरेंद्र मोदी के लिए प्रचार भी किया था।