Sambit Patra Attack Rahul Gandhi: महाराष्ट्र-झारखंड में चल रहे धुआंधार चुनाव प्रचार के बीच बीजेपी और कांग्रेस के नेता चुनाव मैदान के अलावा प्रेस कांफ्रेंस के मंच पर भी जंग लड़ रहे हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के द्वारा सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिए गए ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के नारे पर हमला करने का बीजेपी ने जोरदार जवाब दिया है। बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि राहुल गांधी के पास वही पुराना टेप रिकॉर्डर है और वही पुराने दो-तीन नाम को लगातार दोहराते रहते हैं।
सांसद संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस बेहद निचले स्तर की थी। उन्होंने कहा कि तिजोरी पकड़ कर लाना और नाटक करना राहुल गांधी और कांग्रेस को शोभा नहीं देता।
पात्रा ने कहा कि सोशल मीडिया पर उन्होंने शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे का एक पुराना इंटरव्यू देखा जिसमें जब बालासाहेब ठाकरे से राहुल गांधी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उस छोटा पोपट के बारे में मत पूछिए।
MVA सरकार ने अडानी को दिया था धारावी का टेंडर… BJP ने किया राहुल गांधी के बयान पर पलटवार
बालासाहेब ठाकरे ने रखा है नाम
संबित पात्रा ने कहा कि इस छोटा पोपट ने कांग्रेस को चौपट कर दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का नाम आज के बाद छोटा पोपट पड़ने वाला है। बीजेपी सांसद ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे ने ही राहुल गांधी का नाम छोटा पोपट रखा है।
पात्रा ने कहा कि जिसकी जैसी भावना है, उसने सेफ का अर्थ वैसा ही समझा है। बीजेपी सांसद ने कहा कि सेफ का अर्थ सुरक्षित रखना होता है कि कैसे भारत के लोगों को सुरक्षित रखा जाए। संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस के शासन में सैकड़ों करोड़ के घोटाले हुए और सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों ही जमानत पर जेल से बाहर हैं।
राहुल ने क्या कहा था?
इससे पहले राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तिजोरी दिखाते हुए पूछा था कि सेफ कौन है? उन्होंने जवाब दिया था कि -अडानी। राहुल ने कहा था कि 1 लाख करोड़ रुपए की धारावी की ज़मीन किसे मिली- अडानी को। राहुल ने कहा था कि महाराष्ट्र की आम जनता, महिलाएं, किसान, युवा और बहुजन अनसेफ हैं।
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि महंगाई, बेरोज़गारी, क़र्ज़ का बोझ और तरह-तरह की तकलीफ़ आम लोग एवं किसान झेल रहे हैं और मोदी सरकार एवं महाराष्ट्र की महायुति सरकार सिर्फ अडानी का काम करने में लगी है।