Chirag Paswan News: चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति कुमार पारस दोनों ही एनडीए का हिस्सा हैं। दोनों ही नेताओं के बीच मतभेद जगजाहिर हैं। अब हाजीपुर के सांसद पशुपति कुमार पारस ने अपने भतीजे चिराग पासवान के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी चाहे तो चिराग पासवान को NDA में रखे लेकिन हम उन्हें न तो दल में शामिल करेंगे और न ही दिल में मिलाएंगे।

उन्होंने बीजेपी नेता संजय पासवान (Sanjay Paswan) और ललन पासवान के सामने कहा कि बीजेपी का प्रयास का है कि वोट का बंटवारा नहीं हो लेकिन वो चिराग पासवान को न दो अपने दल में शामिल करेंगे और न ही दिल में।

दरअसल मीडिया ने पशुपति पारस से ‘उनके खून और चिराग पासवान के खून’ वाले बयान को लेकर सवाल किया था, जिसपर उन्होंने कहा, “मैंने नहीं कहा, जिसने कहा आप उससे जाकर पूछो कि मैं क्या गलत कहा हूं। उस जगह पर उनकी मां बैठी हुई थीं, हमारे बेटे प्रिंस राज बैठे हुए थे, यशराज मुस्कान बैठा हुआ था, हाजीपुर के दर्जनों लोग थे, सभी लोगों के सामने उसने कहा कि मैं नीतीश कुमार को राजनीतिक रूप से मारना चाहता हूं और आप नीतीश कुमार की बढ़ाई कर रहे हो, मैं आपको पार्टी से 6 साल के लिए निष्काषित कर दूंगा… मैंने कहा कि देखो मैं किसी के बल पर राजनीति में नहीं हूं… और मैं दिल्ली जाना भी नहीं चाहता था…और यदि तुम यही चाहते हो कि तुम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हो तो मैं अभी पार्टी की सदस्यता से और लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देता हूं… उसी समय उसने कहा कि आप ये बकवास बंद करिए आपके खून में और मेरे खून में फर्क है।”

‘न मैं चिराग का चाचा, न वो मेरा भतीजा’

पशुपति पारस (Pashupati Kumar Paras) ने आगे कहा, “मैंने कहा कि ये बात तुम बोल रहे हो तो उसने कहा कि मैं बोल रहा हूं… इसपर मैंने कहा कि आज से मैं न तो तुम्हारा चाचा हूं और न तुम मेरे भतीजे हो….”

दोबारा संबंध जोड़ने के सवाल पर पशुपति पारस ने कहा कि अब कभी संबंध नहीं जुड़ सकते…नेवर, नेवर, नेवर, नेवर…. दल टूटता है तो दल जुड़ जाता है, दिल टूटता है तो दिल नहीं जुड़ता है। बिगरी बात बनै नहीं, लाख करौ किन कोय। रहिमन फाटे दूध को, मथे न माखन होय….जो जैसा कर्म करेगा, उसे वैसा फल देगा भगवान… ये है गीता का ज्ञान।

बीजेपी की कोशिशों के सवाल पर उन्होंने कहा, “बीजेपी का प्रयास का है कि वोट का बंटवारा नहीं हो… मैंने बीजेपी के तमाम लोगों से कहा कि आप चिराग पासवान को एनडीए में ले लो मुझे कोई आपत्ति नहीं है लेकिन हमारा दिल टूट चुका है, दिल नहीं जुड़ सकता… मैं आपको स्पष्ट कहता हूं, बीजेपी के दो बड़े नेता बैठे हुए हैं… सजंय पासवान और ललन पासवान के सामने कह रहा हूं कि चिराग पासवान को अपने दल में नहीं मिलाऊंगा और अपने दिल में नहीं मिलाऊंगा।”