लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच ये बैठक करीब 15 मिनट तक चली। बता दें कि NDA में दोबारा शामिल होने के बाद चिराग पासवान ने पहली बार अमित शाह से मुलाकात की है। 18 जुलाई को NDA की बैठक है और इसमें चिराग पासवान भी शामिल होंगे।

बैठक के दौरान बिहार की राजनीति को लेकर हुई चर्चा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने दिल्ली स्थित आवास पर चिराग पासवान के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच एनडीए गठबंधन और बिहार की राजनीति को लेकर चर्चा हुई। मुलाकात काफी चर्चा का विषय बन रही है। चिराग पासवान की लोकप्रियता पिछले कुछ महीनों में काफी बढ़ी है।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खुद चिराग पासवान को पत्र भेजा था और उन्हें एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। अपने पत्र में चिराग पासवान की पार्टी को जेपी नड्डा ने एनडीए का महत्वपूर्ण सहयोगी बताया था और उन्हें बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था।

चिराग ने मांगी 6 लोकसभा सीटें

बताया जा रहा है कि अमित शाह के साथ मुलाकात के दौरान चिराग पासवान ने आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 6 लोकसभा सीट और एक राज्यसभा सीट की मांग की है। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में जब जेडीयू, बीजेपी के साथ आई थी, उस दौरान 17-17 सीटों पर बीजेपी और जेडीयू ने चुनाव लड़ा था। जबकि 6 सीट चिराग पासवान लोक जनशक्ति पार्टी को दी गई थी। इसके अलावा एक राज्यसभा सीट भी लोक जनशक्ति पार्टी को दी गई थी, जिससे खुद उसके अध्यक्ष रामविलास पासवान सांसद बने थे।

NDA की बैठक में हिस्सा लेंगे 18 दल

18 जुलाई को होने वाली एनडीए की बैठक में करीब 18 दल शामिल होंगे। एनडीए के नए सहयोगी भी शामिल हुए हैं। बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को भी अपने साथ जोड़ा है। ओमप्रकाश राजभर ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के बाद एनडीए में शामिल होने का ऐलान किया। वहीं महाराष्ट्र से अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी भी बैठक में शामिल होगी।