जम्मू और कश्मीर पुलिस ने रविवार को एनआईए मुख्यालय के पास एक इलाके से असॉल्ट राइफल के टेलीस्कोप (दूरबीन) को जब्त किया है। यह टेलीस्कोप एनआईए मुख्यालय और जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के सुरक्षा मुख्यालय के बीच में पड़ने वाले एक जंगली इलाके में मिला।

सीआरपीएफ और सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के बटालियन मुख्यालय भी इसके पास में ही हैं।

इस टेलीस्कोप पर चीनी निशान बने हुए हैं और आम तौर पर स्नाइपर और असॉल्ट राइफल में इसका इस्तेमाल किया जाता है।

‘पाकिस्तान के साथ संबंधों का सामान्य होना असंभव लग रहा’

सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर

सूत्रों का कहना है कि इतने संवेदनशील इलाकों में जहां पर चार बड़े सुरक्षा ठिकाने हैं, उनके पास से चीनी टेलीस्कोप का मिलना सुरक्षा एजेंसियों के लिए खतरे की घंटी है। इन दिनों घने कोहरे के बीच सीमा पार से घुसपैठ की आशंका को लेकर सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर हैं।

पिछले चार दिनों से जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा बल अंतरराष्ट्रीय सीमा से लेकर नियंत्रण रेखा से सटे पहाड़ी इलाकों तक सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। यह सर्च ऑपरेशन घुसपैठियों को देश की सीमा में घुसने से रोकने के लिए चलाया जा रहा है।

इस तरह के खुफिया इनपुट मिले थे कि कोहरे का फायदा उठाकर आतंकी घुसपैठ कर सकते हैं। हाल ही में जम्मू, सांबा, कठुआ और राजौरी जिलों से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार स्थित लॉन्च पैड्स पर आतंकियों की गतिविधि बढ़ने की जानकारी भी खुफिया एजेंसियों को मिली थी।

‘मैं दिल्ली में एक बात और कश्मीर में दूसरी बात नहीं कहता’, ऐसा क्यों बोले सीएम उमर अब्दुल्ला?

पाकिस्तान में सक्रिय हुए आतंकी लॉन्च पैड

बीएसएफ के सीनियर अफसर ने पिछले महीने बताया था कि पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक बार फिर सीमा पार में 72 आतंकी लॉन्च पैड सक्रिय कर दिए हैं। उन्होंने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा के पास सियालकोट और जफरवाल इलाकों में 12 आतंकी लॉन्च पैड सक्रिय हैं जबकि नियंत्रण रेखा के पार इनकी संख्या 60 है।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाकों में चल रहे आतंकी ठिकानों पर जोरदार एयर स्ट्राइक की थी।

NIA ने कश्मीर में आठ स्थानों पर मारे छापे, व्हाइट कॉलर आतंकी मॉड्यूल से है कनेक्शन