Amit Shah Arunachal Pradesh Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अरुणाचल प्रदेश की यात्रा से पड़ोसी देश चीन बुरी तरह बौखलाया है। चीन ने सोमवार को अमित शाह की अरुणाचल प्रदेश में उस जगह के दौरे का “दृढ़ता से विरोध” किया, जिसे बीजिंग ने अपना होने का दावा किया है। चीन ने उस जगह का नाम बदलकर जांगनान रख दिया है। अमित शाह ने अपनी अरुणाचल प्रदेश यात्रा के दौरान कहा था कि हमारे देश के सैनिक यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ न करे।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने दिया बयान
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा, “अमित शाह की यात्रा चीन की क्षेत्रीय संप्रभुता का उल्लंघन किया है और सीमा क्षेत्र में शांति और शांति के लिए अनुकूल नहीं है।” अमित शाह की अरुणाचल की यात्रा उनके दो दिवसीय दौरे का हिस्सा है। इसमें असम भी शामिल है। इससे पहले अमित शाह ने अरुणाचल प्रदेश में जौर देकर कहा कि हमारी सेना यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी भारतीय क्षेत्र में अतिक्रमण न करे।
चीन किया अरुणाचल प्रदेश के कई इलाकों पर दावा, बदले नाम
गृह मंत्री अमित शाह का यह बयान चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय द्वारा रविवार को अरुणाचल प्रदेश के लिए 11 स्थानों के मानकीकृत नामों को जारी करने के बाद आया है। चीन इन इलाकों के स्टेट काउंसिल, चीन के कैबिनेट की ओर से जारी भौगोलिक नामों पर नियमों के अनुसार “तिब्बत का दक्षिणी भाग ज़ंगनान” कहता है। बीजिंग ने दो भूमि क्षेत्रों, दो आवासीय क्षेत्रों, पांच पर्वत चोटियों और दो नदियों सहित स्थानों के नाम और उनके अधीनस्थ प्रशासनिक जिलों की श्रेणी सूचीबद्ध की थी।
चीन ने तीसरी बार बदले अरुणाचल प्रदेश के इलाकों के नाम
चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी अरुणाचल प्रदेश के लिए मानकीकृत भौगोलिक नामों का यह तीसरा बैच था। चीन ने साल 2017 में अरुणाचल प्रदेश में छह स्थानों के मानकीकृत नामों का पहला बैच जारी किया गया था। उसके बाद 15 स्थानों के मानकीकृत नामों का दूसरा बैच 2021 में जारी किया गया था।
China ने Arunachal Pradesh की 11 जगहों के नाम बदले, गुस्से में तिलमिलाए Owaisi ने क्या कहा सुनिए? Video
अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा के पास अमित शाह का कार्यक्रम
अरुणाचल प्रदेश में रहने के दौरान गृह मंत्री अमित शाह भारत-चीन सीमा से लगे एक गाँव किबिथू में ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ (VVP) का शुभारंभ करने वाले हैं। वह किबिथू में ‘स्वर्ण जयंती सीमा रोशनी कार्यक्रम’ के तहत निर्मित नौ सूक्ष्म पनबिजली परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे और आईटीबीपी कर्मियों के साथ बातचीत भी करेंगे। मंगलवार को गृह मंत्री शाह नमती मैदान जाएंगे और वालोंग युद्ध स्मारक जाकर देश के लिए बलिदान करने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे।