पाकिस्तान में इमरान खान की जगह नये प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ले ली है। वहीं भारत के खिलाफ पाकिस्तान का साथ देने वाले चीन ने गुरुवार को पाक को अपना खास बताया। चीनी विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से कहा कि वह अपने पड़ोसी कूटनीति के मामले में हमेशा पाकिस्तान को प्राथमिकता में रखेगा।
इसके अलावा चीन ने शहबाज शरीफ की तारीफ करते हुए उन्हें इमरान से बेहतर पीएम बताया है। दरअसल इस तारीफ के पीछे चीन के अपने फायदे हैं। बता दें कि चीन मानता है कि इमरान खान के कार्यकाल के दौरान उसकी महत्वाकांक्षी परियोजना चीन-पाकिस्तान इकोनामिक कॉरिडोर (CPEC) का कार्य काफी धीमा हुआ।
लेकिन अब शहबाज के प्रधानमंत्री बनने के बाद चीन को आस है कि इस कॉरिडोर पर तेजी से काम होगा। चीनी सरकार को उम्मीद है कि पाकिस्तान की नई सरकार इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम करेगी। बीते मंगलवार को शहबाज ने अपने कार्यालय में चीनी दूतावास के प्रभारी पांग चुनक्सु से मुलाकात की।
इस मुलाकात के दौरान शरीफ ने कहा कि पाक की मौजूदा सरकार चीन के साथ विकासशील संबंधों को अधिक महत्व देती है और कृषि, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा और गरीबी खत्म करने में द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने के लिए तैयार है। पाक पीएम ने कहा, “उनकी सरकार चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) के निर्माण को और अधिक मजबूती और कुशलता के साथ आगे बढ़ाएगी।”
चीनी राजनयिक के साथ हुई शहबाज की इस मुलाकात पर बयान जारी करते हुए चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा, “हम प्रधानमंत्री शहबाज की सकारात्मक बयानों की सराहना करते हैं”। लिजियन ने कहा कि चीन और पाकिस्तान हमेशा के लिए रणनीतिक सहयोग के साझेदार हैं। हम हमेशा की तरह पाकिस्तान को अपने पड़ोस की कूटनीति की प्राथमिकता के रूप में रखेंगे।
चीन की तरफ से कहा गया, “हम पाकिस्तान की नई सरकार के साथ काम करना जारी रखेंगे जिससे अलग-अलग स्तरों पर बेहतर तालमेल बना रहे। बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने अब तक विभिन्न परियोजनाओं पर करीब 28 अरब डॉलर खर्च किए हैं जिसमें हजारों चीनी कर्मचारी काम कर रहे हैं।