पाकिस्तान का सबसे भरोसेमंद दोस्त बनने का दावा करने वाला चीन अब LOC तक पर भी अपनी सक्रियता दिखा रहा है। LAC पर तो विवाद चल ही रहा है, चीन अब पाकिस्तान को LOC पर भी बड़ी मदद कर रहा है। सेना के ही कुछ अधिकारियों के मुताबिक एलओसी के पास कुछ इफ्रास्ट्रक्चर बनाए जा रहे हैं, उसमें चीन का सीधा हाथ है।
LOC में चीन का क्या काम?
जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक चीन सीक्रेट तरीके से पाकिस्तान को कॉम्बैट एरियल व्हीकल दे रहा है, उसकी तरफ से अंडरग्राउंड केबल भी एलओसी में डाली जा रही हैं। अब ये मदद सिर्फ इसलिए की जा रही है जिससे पाकिस्तान को ये दिखाया जा सकते कि चीन ही उसका इकलौता और सबसे सच्चा दोस्त है। यहां ये समझना जरूरी है कि चीन इस समय पाकिस्तान में अपने महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट China–Pakistan Economic Corridor (CPEC) पर काम कर रहा है।
पाकिस्तान को चीन की बड़ी मदद
भारत लगातार इस प्रोजेक्ट का विरोध कर रहा है, इसका रूट पाक अधिकृत कश्मीर से होकर निकलता है, ऐसे में कई मंचों से पहले ही आपत्ति जाहिर कर दी गई है। लेकिन इसके बावजूद भी चीन तेजी से इस प्रोजेक्ट को पूरा करना चाहता है। ऐसा तभी संभव है जब पाकिस्तान का पूरा समर्थन मिलता रहे, इसी वजह से उसकी दूसरी तरह से लगातार मदद की जा रही है। इसी कड़ी में बताया गया है कि चीन ने पाकिस्तन को अत्याधुनिक SH-15 गन की सप्लाई की है। पाकिस्तान ने कुल 236 ऐसी बंदूकों के लिए ऑर्डर दे दिया है।
अब पाकिस्तान को मिल रहे इन हथियारों पर भारतीय सेना आधिकारिकत तौर पर तो कुछ भी बोलने से बच रही है, लेकिन बताया जा रहा है कि इंटेलिजेंस को सारी जानकारी लगातार दी जा रही है। वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब चीन की तरफ से पाकिस्तान को मदद की जा रही हो। लगातार भारत के खिलाफ साजिश रचने के लिए पाकिस्तान को चीन से पूरी मदद मिलती है। फिर चाहे वो हथियारों के रूप में रहे या फिर किसी दूसरी तरह से।