Parliament Operation Sindoor Debate: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद में जारी बहस के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने पाकिस्तान सीमा पर आतंकवाद से जुड़े सवाल तो किए ही, बल्कि सवाल चीन सीमा पर होने वाले अतिक्रमण पर भी किए। उन्होंने पूछा कि आखिर अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख में कितनी जमीन पर चीन ने कब्जा किया है। इस पर अब केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने जवाब दिया है।

अखिलेश यादव के सवालों पर मोदी सरकार में मंत्री किरेन रिजिजू ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि 1962 के बाद से चीन, अरुणाचल में न तो एक इंच घुसा है और न उसने एक इंच जमीन ली है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में विशेष चर्चा के दौरान यह बात कही है।

Parliament Session Updates | आज की बड़ी खबरें

अखिलेश ने क्या पूछा था?

बता दें कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने चर्चा में भाग लेते हुए भारत के क्षेत्र में चीन के कथित अतिक्रमण का हवाला देते हुए सवाल किया था, जिस समय (2014 में) बीजेपी केंद्र की सत्ता में आई, उस समय (देश का) क्षेत्रफल क्या था और आज क्या है? उन्होंने सवाल किया कि पैंगोंग झील, गलवान घाटी के बारे में सरकार के पास जवाब है या नहीं? इस पर, अरुणाचल प्रदेश से भाजपा सांसद रिजिजू ने कहा कि उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा कि जिस प्रदेश से मैं आता हूं, वहां कितने अंदर तक चीन घुसकर कब्जा करके बैठा है।

‘मोदी जी के वहां बिरयानी खाने जाने से पहले मैं पाकिस्तान गया था’, अमित शाह के वार पर गौरव गोगोई का पलटवार | पढ़ें

किरेन रिजिजू ने क्या क्या कहा?

किरेन रिजिजू ने कहा कि मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि 10 अक्टूबर 1962 में जब चीन का आक्रमण हुआ, वे (चीनी सैनिक) 10 अक्टूबर को मेरे गांव से होते हुए एक महीने 10 दिन में असम के मिसामारी तक पहुंचे थे। फिर, वहां 21 नवंबर को संघर्ष विराम कर पूरी तरह से वापस चले गए। रिजिजू ने कहा फिर 1962 के बाद, चीन, अरुणाचल प्रदेश में न एक इंच घुसा है न उसने एक इंच जमीन ली है।

अखिलेश ने ऑपरेशन सिंदूर को क्यों बताया सबसे बड़ी विफलता?

गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार को कम से कम संसद में यह जानकारी देनी चाहिए कि हमारा क्षेत्रफल क्या है। जिस तरह का लाभ लेना चाहते हैं बीजेपी के लोग, जिस तरीके से बीजेपी के ऑफिशियल हैंडल से कार्टून पोस्ट किया गया। वह बीजेपी की मानसिकता दर्शाता है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का होना ही सरकार की सबसे बड़ी विफलता है।

‘मोदी जी के वहां बिरयानी खाने जाने से पहले मैं पाकिस्तान गया था’, अमित शाह के वार पर गौरव गोगोई का पलटवार | पढ़ें

कहां है हाजी पीर? लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने किया जिक्र, भारत को इसके न होने से क्या नुकसान | पढ़ें