मुस्लिमों को लेकर चीन पर हिंदी न्यूज चैनल News Nation के कंसल्टिंग एडिटर दीपक चौरसिया ने बड़ा दावा किया है। आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा है कि वहां पर मुसलमानों को हर जुमे (शुक्रवार) पर सुअर का मांस खाने को मजबूर किया जा रहा है।

उन्होंने इस बाबत एक ट्वीट भी किया। लिखा, “चीन ने पार की प्रताड़ना की इन्तेहां! कैंपों में उइगर मुसलमानों को जबरदस्ती खिला रहा है सुअर का मांस। मुस्लिमों को हर शुक्रवार को सुअर का मांस खाने को मजबूर कर रहा है।”

बता दें कि इस्लाम में सुअर के मांस को हराम माना जाता है। बहरहाल, चौरसिया अपने इसी ट्वीट को लेकर लोगों के निशाने पर आ गए और जमकर ट्रोल किए गए।

@WasimAkramTyagi नाम के यूजर ने लिखा, “मैं नहीं मानता। सुअर तो तुम हो फिर कैसे वहां मांस परोस दिया गया।”

@batham_amar ने कहा, “चीन से बहुत से मुसलमान भारत जमात में शामिल होने आते है…अगर ऐसी कोई बात होती तो भारत के मुसलमान उनके समर्थन में कुछ विरोध प्रदर्शन अवश्य करते…आपकी बात सत्यता से परे है, जिसमें राजनीति की गंध आ रही है। सत्य ही सृष्टि का आधार है।”

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फोटोः Freepik)

@Gobhiji3 ने लिखा, “कव्वा खुद खाकर चेक कर के आया है।” @naushadshallu नाम के हैंडल से कहा गया- दिन-रात अपने देश के मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलने वाले सुअर आज चीनी मुसलमानों के प्रति झूठी हमदर्दी दिखाकर क्या साबित करना चाहता है।