उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आधुनिक ”भागीरथ” करार देते हुए कहा कि गंगा को निर्मल बनाने के लिये सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है। योगी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी राजा भागीरथ बनकर धरती पर आए हैं और वही गंगा का उद्धार करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गंगा यात्रा के तीसरे दिन राज्य के मिर्जापुर में राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि मां गंगा ने उन्हें बुलाया है, क्योंकि गंगा को प्रदूषित किया जा रहा था। मोदी ने उसी क्षण ”नमामि गंगे” परियोजना से मां गंगा को निर्मल और अविरल करने का प्रण लिया।

उन्होंने कहा कि भागीरथ ने कभी गंगा की धारा को गंगा सागर तक ले जाने का कार्य किया था और आज प्रधानमंत्री मोदी मां गंगा के लिए भागीरथ बने हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा की निर्मलता का कार्य हमारी सरकार युद्ध स्तर पर कर रही है। कानपुर के सीसामऊ का नाला सीधा गंगा जी में गिरता था, पानी जहर हो रहा था, लेकिन अब एक भी बूंद गन्दा पानी गंगा जी में नहीं गिरता है।

योगी ने कहा कि आज गंगा के किनारे ऑर्गनिक खेती शुरू हो रही है। गंगा के तटवर्ती गांवों एवं नगर निकायों में गंगा पार्क, गंगा तालाब और गंगा मैदान बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाणसागर परियोजना 1973 से लंबित थी, इसे हमारी सरकार ने शुरू करने का कार्य किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड में घर-घर नल के जरिये पेयजल पहुंचाया जा रहा है। 6000 करोड़ रुपये की परियोजना मिर्जापुर के लिए बनाई गई है। यहां मेडिकल कालेज का निर्माण हो रहा है और मां विंध्यवासिनी का तीर्थ भी विकसित होने जा रहा है। दशकों से उपेक्षित बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र का अब तेजी से विकास हो रहा है।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि गंगा यात्रा महान उद्देश्य के लिए निकाली जा रही है, जिसकी प्राप्ति के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही नहीं, सभी लोग योगदान दें और मां गंगा हमारी संस्कार हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2014 में नमामि गंगे परियोजना के माध्यम से गंगा को स्वच्छ बनाने का कार्य शुरू किया, लेकिन उस वक्त प्रदेश की सपा सरकार ने इसमें कोई सहयोग नहीं किया और अब गंगा जी को निर्मल करने के लिए मोदी और योगी आपके पास हैं। निश्चित ही गंगा स्वच्छ होगी।