यूपी के तेज तर्रार नेता चंद्रशेखऱ रावण पूरे फार्म में हैं। इस बार उन्होंने सीएम अशोक गहलोत पर जोरदार हमला बोला है। पाली में दलित युवक की हत्या पर उनका कहना था कि सरकार दलितों को बेहतर माहौल प्रदान करे। पीड़ित के परिवार को दी जाने वाली सहायता पर उनका कहना था कि सरकार को उस बारे में चिता करने की जरूरत नहीं है। पीड़ित परिवार को पांच-दस लाख रुपये वो अपने पास से दे देंगे।

रावण का कहना था कि हम नहीं कह रहे कि यूपी की योगी सरकार बेहतर कर रही है। लेकिन राजस्थान की गहलोत सरकार को भी वो अच्छा नहीं कह सकते। यहां भी यूपी की तरह से दलितों पर उत्पीड़न बढ़ रहा है। कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। अशोक गहलोत ये बताएं कि उनकी सरकार क्या कर रही है। इस तरह से तो लोगों पर शासन नहीं किया जाता। ये सरकार का काम है कि उत्पीड़न पर रोक लगाए।

रावण आज राजस्थान के पाली में थे। वो यहां दलित की हत्या पर शोक जताने आए थे। उनका कहना था कि पुलिस ने पहले काम किया होता तो ये घटना नहीं होती। वो इस बारे में कांग्रेस की गहलोत से भी बात करेंगे। यूपी के सवाल पर वो बोले कि आज इलेक्शन पर बात नहीं करना चाहते। मेरे भाई की हत्या हुई है। मैं यहां शोक प्रकट करने आया हूं। दरअसल उनसे यूपी को लेकर एक सवाल किया गया था।

राजस्थान के पाली जिले के बाली थाना क्षेत्र में 15 मार्च को जितेंद्रपाल नाम के दलित युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। चर्चा है कि गांव के कुछ दबंग दलित युवक की मूछों को पसंद नहीं करते थे। हालांकि पुलिस का दावा है कि हत्या मूछों की वजह से नहीं बल्कि पुरानी रंजिश की वजह से हुई। 2020 में जितेंद्र ने दोनों आरोपियों सूरज सिंह, कमलेश और रमेश सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। आरोपी समझौते की कोशिश में थे। लेकिन जितेंद्र ने मना कर दिया। उसके मना करने पर वो सूरत से पाली और हत्या कर दी।