Chief Minister Siddaramaiah: पिछले काफी दिनों से इस बात की अटकलें तेज हैं कि क्या कर्नाटक में अब नेतृत्व परिवर्तन होगा? इस तरह की भी खबर आई थी कि अब सिद्धारमैया ही अगले 5 साल तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे लेकिन अब फिर से कर्नाटक की सियासत में हलचल तेज हो गई है। सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के दिल्ली पहुंचने के बाद फिर से चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि कर्नाटक को लेकर क्या हाईकमान कोई फैसला करने जा रहा है?

सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार की गुरुवार को लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी से बेहद अहम मुलाकात होनी है। कर्नाटक कांग्रेस नेताओं के साथ ही मीडिया चैनलों की नजरें भी इस मुलाकात पर टिकी हुई हैं।

दिल्ली में स्थित कर्नाटक भवन के एक अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि न सिर्फ कांग्रेस के नेता बल्कि कर्नाटक भवन के अफसर भी ‘अलर्ट मोड’ पर हैं। एक पुलिस अफसर ने कहा हम लोग इस बात पर नजर रख रहे हैं कि क्या हो रहा है, इस बात को लेकर चर्चा भी हो रही है कि राज्य में अब क्या होगा?

कर्नाटक के बाद जम्मू-कश्मीर कांग्रेस में घमासान, प्रदेश अध्यक्ष को हटाने की मांग

मंगलवार को दिल्ली पहुंचे डीके शिवकुमार नए एनेक्सी भवन में बने सीएम सुईट में रुके जबकि सिद्धारमैया बुधवार को पहुंचे और वह पुराने भवन में स्थित सीएम सुईट में रहने चले गए। इसके बाद दोनों नेताओं ने अलग-अलग रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।

कांग्रेस ने बीजेपी को किया था सत्ता से बाहर

मई, 2023 में कांग्रेस ने बीजेपी को हराकर कर्नाटक में सरकार बनाई थी। सरकार बनने के ढाई साल पूरे होने वाले हैं। इस बीच ही, कांग्रेस के इन दोनों नेताओं के समर्थकों में सत्ता को लेकर जुबानी जंग शुरू हो गई है। डीके शिवकुमार के खेमे के कांग्रेस नेताओं का दावा है कि ‘रोटेशनल सीएम फार्मूले’ के तहत सिद्धारमैया के ढाई साल पूरे होने के बाद शिवकुमार मुख्यमंत्री बनेंगे हालांकि कांग्रेस नेतृत्व ने कभी भी इस फार्मूले को स्वीकार नहीं किया। पिछले 10 दिनों में राज्य में पार्टी के मंत्री और विधायकों ने लगातार बयानबाजी भी की है।

पार्टी नेताओं से मिल रहे सुरजेवाला

कर्नाटक कांग्रेस के प्रभारी और AICC के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला भी पिछले कई दिनों से बेंगलुरु में पार्टी के सभी विधायकों और विधान पार्षदों से मुलाकात कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने इस तरह की खबरों को खारिज किया कि वह नेतृत्व परिवर्तन को लेकर पार्टी नेताओं से मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें- ‘मैं ही रहूंगा 5 साल सीएम’, सिद्धारमैया के दावे पर बोले डीके- मेरे पास क्या ही विकल्प