दिल्ली सरकार द्वारा सोमवार को इफ्तार का आयोजन किया गया था। इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और नेता प्रतिपक्ष सह भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता के बीच राजनीति से इतर दोस्ताना माहौल दिखा। गुप्ता ने अपने हाथों से अरविंद केजरीवाल को खाना खिलाया। बाद में गुप्ता ने कहा कि यदि आम आदमी पार्टी केंद्र के साथ मिलकर काम करती है तो यह दिल्ली के पक्ष में होगा। उन्होंने कहा, “शुरू से ही मैं अरविंद केजरीवाल से कहता आ रहा हूं कि दिल्ली की बेहतरी के लिए टकराव के रास्ते को छोड़ें। यदि साथ मिलकर काम करते हैं तो यह दिल्ली के लिए भी सही होगा। लेकिन यह उनकी रणनीति है…।”
जिस तरह से गुप्ता और केजरीवाल के बीच इफ्तार के दौरान दोस्ती दिखा, उससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच नजदीकियां बढ़ रही है। इफ्तार के दौरान दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आप सांसद संजय सिंह, भाजपा विधायक ओम प्रकाश शर्मा सहित कई नेता मौजूद रहे। हालांकि, कांग्रेस के किसी वरिष्ठ नेता ने इफ्तार में शिरकत नहीं की। पिछले साल भी सरकार द्वारा दिए गए इफ्तार पार्टी में कांग्रेस के विधायक शामिल नहीं हुए थे। खाने के दौरान अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार के आलोचक गुप्ता ने अपने हाथों से दिल्ली के सीएम को खिलाया। यह दृश्य वहां मौजूद सभी लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।
इफ्तार में शामिल होने के बाद दिल्ली के रोहिणी से विधायक विजेंद्र गुप्ता ने ट्वीट कर कहा, “रमजान के पाक महीने पर ईश्वर से प्रार्थना है कि केजरीवाल सरकार को सदबुद्धि दें।” साथ ही उन्होंने कहा, “इफ्तार मुलाकात का एक मौका होता है। इसका राजनीति से कोई वास्ता नहीं है। मैंने केजरीवाल से कई बार कहा कि दिल्ली के लोगों की भलाई के लिए हमें बहस में नहीं पड़ना चाहिए। एक साथ मिलकर काम करना चाहिए।”

